विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2020

ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरियंट के आने से खलबली, बॉलीवुड एक्टर बोले- फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाओ...

ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट के मिलने और उसके तेजी से प्रसार की खबरें आने के बाद से दुनिया भर के देश सतर्क हो गए हैं. बॉलीवुड एक्टर का यूं रिएक्शन आया है.

ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरियंट के आने से खलबली, बॉलीवुड एक्टर बोले- फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाओ...
बॉलीवुड एक्टर का यूं आया ट्विटर रिएक्शन
नई दिल्ली:

ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट के मिलने और उसके तेजी से प्रसार की खबरें आने के बाद से दुनिया भर के देश सतर्क हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. इस वेरिएंट के लंदन में दस्तक देने के बाद से मांग की जा रही है कि ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिए ताकि इस नए वेरिएंट को भारत आने से रोका जा सके. इस पर बॉलीवुड एक्टर विपिन शर्मा (Vipin Sharma) ने भी ट्वीट किया है और अपनी राय रखी है. यही नहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ब्रिटेन से फ्लाइट्स पर रोक लगाने की मांग की है. 

बॉलीवुड एक्टर विपिन शर्मा (Vipin Sharma) ने कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट को लेकर ट्वीट किया है, 'लंदन/यूके में जो हो रहा है, उसे देखते हुए भारत को वहां से आने वाली फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिए या फिर वहां से आ रहे यात्रियों के लिए सख्त नियम बनाए जाने चाहिए.' इस तरह उन्होंने अपनी राय रखी है. लेकिन सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट को लेकर खलबली मची हुई है. 

बता दें कि कोरोना वायरस के नए खतरनाक रूप ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. खतरा भांपते हुए जर्मन सरकार ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर रोक लगाने पर विचार कर रही है. जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री के सूत्रों ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए बेल्जियम और नीदरलैंड पहले ही ब्रिटेन से विमान और ट्रेन सेवा रोक चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com