बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्टर अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करते नजर आ जाते हैं. हाल ही में श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade Photo) ने एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में एक्टर की एक आंख पर पट्टी लगी हुई नजर आ रही है. एक्टर की इस फोटो को देख हर कोई हैरान है. श्रेयस के इस फोटो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि क्या हो गया है?
वहीं, श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्वारंटीन के पायरेट्स, नहीं मैंने गलत जगह पर मास्क नहीं पहना हुआ है, क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि क्या हुआ होगा?' वहीं, फैन्स श्रेयस की तस्वीर पर कमेंट करते हुए अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ है.
मराठी और हिंदी फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने मराठी सोप ओपेरा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. मराठी सीरियल 'दामिनी' में उनके किरदार काफी फेमस हुआ था, जिसके बाद उन्हें काफी सफलता भी मिली थी. एक्टर श्रेयस तलपड़े को फिल्म 'इकबाल (Iqbal)' से खूब पहचान मिली. इस फिल्म में एक्टर के किरदार को काफी सराहा भी गया था. वहीं, अब आखिरी बार श्रेयस तलपड़े 'सेटर्स (Setters)' फिल्म में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं