नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देशभर में हो रहे विरोध के बीच पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को एक रैली को संबोधित किया. देशभर में झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून से कोई प्रभावित नहीं हो रहा है. कुछ अर्बन नक्सल झूठ फैला रहे हैं. आप लोग पढ़े-लिखे हो, पहले इसे पढ़ तो लो. अब इस पर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपना रिएक्शन दिया है.
नागरिकता संशोधन कानून के प्रचार के लिए BJP ने लिया इस डायरेक्टर की फिल्मों का सहारा
Sir @narendramodi thank you so much for clearing the confusion of the people. And thank you for reminding the people that each Indian is equal for you and government is not going to snatch nationality of any Indian. Even #NRC is not going to happen in India.
— KRK (@kamaalrkhan) 22 दिसंबर 2019
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा: "लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए सर नरेंद्र मोदी (PM Modi) आपका बहुत बहुत धन्यवाद. और लोगों को यह भी याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि प्रत्येक भारतीय आपके लिए समान है और सरकार किसी भी भारतीय की राष्ट्रीयता को छीनने वाली नहीं है. यहां तक कि एनआरसी (NRC) भी भारत में नहीं होने जा रहा है." कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. वैसे भी कमाल आर खान हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं.
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने यूजर को दिया जवाब, लिखा- 'राहुल गांधी से ना हो पाएगा...'
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा: "इस कानून से किसी भी मुस्लिम को डिटेंशन सेंटर में नहीं रहना होगा. भारत में डिटेंशन सेंटर हैं कहां. ये लोग झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं. आप लोग इनके बहकावे में न आएं. आप सोचो कि एक सत्र में हमारी सरकार दिल्ली के लोगों को घर दिलाने के लिए बिल ला रही है और दूसरे ही पल हम लोगों को देश के निकालने के लिए बिल लाएंगे क्या. आप इन लोगों के इरादे समझिए. ये लोग आपको लड़ाना चाहते हैं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं