बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज मुंबई में अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल किया लेकिन इसके साथ ही वे कुछ ऐसा कह गई, जिसे लेकर ट्विटर पर जोरदार रिएक्शन आ रहा है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का वोटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कह रही हैं, '...और मुझे लगता है कि सही मायने में भारत अब आजाद हो रहा है, क्योंकि इससे पहले हम ब्रिटिश, कभी मुगल, कभी इटैलियन गवर्नमेंट के ही गुलाम थे.' इस तरह कंगना रनौत ने कांग्रेस पर हमला बोला है. हालांकि बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अपने ही अंदाज में जवाब भी दिया है.
कुमार विश्वास ने सनी देओल पर कसा तंज, कह डाली ऐसी बात कि Tweet हुआ वायरल
Today Kangana Ranaut said that Now India is getting real freedom from the Italian government, so we all should vote for this freedom. She was drunk? Because my India was never ever in the control of Italian government. PM Atal Ji, Manmohan Ji and Modi Ji are not Italian citizens.
— KRK (@kamaalrkhan) April 29, 2019
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने लाल साड़ी में डांस से मचाई धूम, Video हुआ वायरल
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट कियाः 'आज कंगना रनौत ने कहा कि अब भारत सही मायनों में इटली सरकार से आजादी हासिल कर रहा है. इस आजादी के लिए हमें जरूर वोट डालना चाहिए. क्या वे नशे में थीं? क्योंकि मेरा भारत कभी भी इटैलियन सरकार के नियंत्रण में नहीं था. पीएम अटलजी, मनमोहन जी और मोदी जी कोई भी इटैलियन नागरिक नहीं है.' इस तरह कमाल आर खान ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जवाब दिया है.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के डायरेक्टर ने ट्वीट पर दिया जवाब, लिखा- 'कमल तो खिला...देश भी कीचड़...'
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने बॉलीवुड में 'देशद्रोही' फिल्म बनाई है और वे 'बिग बॉस (Bigg Boss)' में भी नजर आ चुके हैं. वैसे भी कमाल आर खान अपनी बेबाकी के लिए सोशल मीडिया पर खास पहचान रखते हैं. कमाल आर खान भारत में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए विदेश से वोट डालने आए, और उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं