विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2018

Viral Video: नए अंदाज में लौटीं बिंदास कंगना, बोलीं- परदे में रहने दो...

कंगना को अपने बोल्ड अवतार की वजह से जाता है, जिसका परिचय वे 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में दे चुकी हैं.

Viral Video: नए अंदाज में लौटीं बिंदास कंगना, बोलीं- परदे में रहने दो...
कंगना शर्मा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में आई थीं नजर
हार्डी संधू के साथ म्यूजिक वीडियो भी कर चुकी हैं
अब डांस और स्टाइल दोनों दिखा रही हैं
नई दिल्ली: धर्मेंद्र और आशा पारेख की 1968 की सुपरहिट फिल्म है ‘शिकार.’ इस फिल्म का सॉन्ग ‘परदे में रहने दो’ यादगार है और आज भी जेहन में ताजा है. अब इसी सॉन्ग का रीमिक्स वर्जन आया है और इस शानदार गाने को डांस नंबर में तब्दील कर दिया गया है. दिलचस्प यह है कि इस गाने में अपने डांस और अदाएं दिखाने का जिम्मा एक्ट्रेस कंगना शर्मा के पास है. कंगना पिछले साल ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में नजर आई छीं और उसके बाद वे हार्डी संधू के सॉन्ग ‘यार नी मिल्या’ में भी छा चुकी हैं.

Bhaagamathie Trailer: रोंगटे खड़े कर देने वाले अंदाज में लौटी Baahubali की देवसेना



सनी और करण की फिल्म की शूटिंग शुरू, डिंपल कपाड़िया ने किया मुहूर्त

कंगना का नया सॉन्ग ‘परदे में रहने दो’ को सारेगामा म्यूजिक ने रिलीज किया है. इस गाने को पंजाबी स्टाइल दिया गया है और डांस बीट्स पिरोई गई हैं, यह काम पंजाबी सिंगर मिस पूजा ने किया है. इस ओरिजिनल सॉन्ग को आशा भोंसले ने गाया था. कंगना शर्मा बहुत ही शानदार अंदाज में इस सॉन्ग में नजर आ रही हैं. कंगना को अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचाना जाता है लेकिन इस बार वे अपने डांस के साथ दर्शकों के दिलों पर दस्तक देने जा रही है. फिर पंजाबी सिंगर मिस पूजा की आवाज का जादू भी इस वीडियो में मौजूद है. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com