बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने हाल ही में अपने बेटे को एक्टर के तौर पर लॉन्च किया है. करण देओल (Karan Deol) ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा. हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अपने बेटे आर्यमान (Aryaman) को एक्टर के तौर पर लॉन्च करने वाले हैं. लेकिन हाल ही में बॉबी देओल ने इन सभी अटकलों को साफ करते हुए इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे आर्यमान अभी मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं और उन्हें अपना करियर चुनने की पूरी आजादी है.
Bigg Boss विनर गौतम गुलाटी को मिला सलमान खान के साथ काम करने का मौका, इस फिल्म में साथ आएंगे नजर
बॉबी देओल (Bobby Deol) ने आर्यमान (Aryaman) के करियर बारे में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं जानता हूं कि एक दिन मेरा बेटा जरूर एक्टर बनना चाहेगा. लेकिन वो एक्टर बनेगा या नहीं, इसके बारे में पक्का नहीं बता सकता. वो अभी सिर्फ 18 साल का है, वो जिस चीज में जाना चाहता है जा सकता है." उन्होंने आगे कहा, "मेरा बेटा अभी मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है और उसका झुकाव अभी शिक्षा की तरफ है. मुझे गर्व है कि मेरे बेटे को शिक्षा से प्यार है और मैं चाहता हूं कि जिस पेशे में वह जाना चाहता है उसके बारे में व्यापक तौर पर सोचे."
बता दें कि देओल परिवार के कई सदस्यों ने बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है, जिसमें सबसे पहला नाम है धर्मेंद्र. धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के साथ ही लोगों के दिलों में भी खूब जगह बनाई है. इनके बाद सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol), अभय देओल, ईशा देओल और करण देओल ने भी बॉलीवुड में एंट्री की. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल आखिरी बार 'हाउसफुल 4' में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का प्रदर्शन काफी शानदार था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं