
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को अपने पति व अभिनेता करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ काम करने में मजा आता है. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) का कहना है कि करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) उनके ड्रीम को-स्टार हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने बताया, " करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) एक ड्रीम को-स्टार हैं. वह सेट पर एक शानदार सहज अभिनेता और एक लाइव-वायर हैं. वह सेट पर किसी भी उबाऊ दिन को मजेदार बना सकते हैं. वह प्रत्येक यूनिट सदस्य के लिए ऊर्जा के स्तर को बढ़ा देते हैं."
एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) फिल्म 'आदत' के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, जिसमें उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) भी हैं. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर साल 2015 में आई फिल्म 'अलोन' में आखिरी बार साथ दिखाई दिए थे. भूषण पटेल द्वारा निर्देशित 'आदत' एक रोमांटिक थ्रिलर हैं. फिल्म में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के अलावा पूर्व मिस इंडिया नताशा सुरी और 'बिग बॉस' की पूर्व प्रतियोगी सोनाली राउत भी दिखाई देंगी. गायक मिका सिंह इस फिल्म के साथ निर्माता बन गए हैं.
बता दें, बिपाशा करण की तीसरी पत्नी हैं. साल 2008 में करण ने टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से पहली शादी की, लेकिन इसके 10 महीने बाद ही उनका तलाक हो गया. साल 2012 उन्होंने अपनी को-स्टार जेनिफर विंगेट से दूसरी शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और साल 2014 में इनका तलाक हो गया. बिपाशा और करण की नजदीकियां फिल्म 'अलोन' (2015) के सेट पर बढ़ीं. फिर 30 अप्रैल, 2016 को जोड़ी शादी के बधंन में बंधीं.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं