विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 06, 2023

बिपाशा बसु की बेटी देवी के दिल में थे दो छेद, तीन महीने की बच्ची की हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी, आपबीती बताते हुए छलका दर्द

हाल ही में बिपासा बसु ने बताया कि जन्म के समय उनकी बेटी देवी के दिल में दो छेद थे. नेहा धूपिया से बातचीत के दौरान बिपाशा ने इस बात का खुलासा किया और वे फूट-फूटकर रोने लगीं.

Read Time: 3 mins
बिपाशा बसु की बेटी देवी के दिल में थे दो छेद, तीन महीने की बच्ची की हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी, आपबीती बताते हुए छलका दर्द
बिपाशा बसु ने बेटी देवी पर किया खुलासा
नई दिल्ली:

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पिछले साल नवंबर में एक बेटी के माता-पिता बने थे. बिपाशा ने बेटी का नाम देवी रखा. बीच-बीच में कपल अपनी नन्ही परी की झलक को सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर करते रहा. इस बीच बिपाशा बसु ने एक खुलासा किया है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं. बिपाशा के इस खुलासे ने फैन्स को इमोशनल भी कर दिया है. दरअसल, हाल ही में बिपासा बसु ने बताया कि जन्म के समय उनकी बेटी देवी के दिल में दो छेद थे. 

दरअसल, नेहा धूपिया से बातचीत के दौरान बिपाशा ने इस बात का खुलासा किया और वे फूट-फूटकर रोने लगीं. बिपाश ने बताया कि उनके लिए यह वक्त बहुत कठिन था. बिपाशा ने बताया कि उन्होंने अपनी तीन महीने की बच्ची को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भेजा था. इस दौरान उन्होंने खुद को स्ट्रांग रखा और बेटी की सर्जरी हुई. फिलहाल अब उनकी और करण की बेटी देवी ठीक हैं. बिपाशा ने अपने अनुभव को इस बातचीत में साझा किया. 

बिपाशा अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहती हैं, "हमारी जर्नी किसी भी सामान्य मां-बाप से बहुत अलग रही है, यह उस मुस्कान से कहीं अधिक मुश्किल है जो अभी मेरे चेहरे पर है. मैं नहीं चाहूंगी कि किसी मां के साथ ऐसा हो. एक नई मां के लिए, जब आपको यह पता चलता है, तो सबसे मुश्किल है. मुझे मेरे बच्चे के जन्म के तीसरे दिन ही पता चला कि हमारी बेटी के दिल में दो छेद है. मैंने सोचा था कि मैं इसे शेयर नहीं करूंगी, लेकिन मैं इसे शेयर कर रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत सारी माएं हैं, जिन्होंने इसमें मेरी मदद की, और उन माताओं को ढूंढना बहुत मुश्किल था".

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कहो ना प्यार है का बच्चा अब हो गया है डैशिंग और स्मार्ट, लेटेस्ट फोटो में स्माइल पर फिदा हुए फैन्स, बोले- ऋतिक को करेगा फेल
बिपाशा बसु की बेटी देवी के दिल में थे दो छेद, तीन महीने की बच्ची की हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी, आपबीती बताते हुए छलका दर्द
सूर्यवंशम के भानुप्रताप को जहर वाली खीर खिलाने वाला सोनू अब है 33 साल का गबरू जवान, बदला लुक देख बिग बी भी नहीं पहचान पाएंगे
Next Article
सूर्यवंशम के भानुप्रताप को जहर वाली खीर खिलाने वाला सोनू अब है 33 साल का गबरू जवान, बदला लुक देख बिग बी भी नहीं पहचान पाएंगे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;