विज्ञापन

बिहार के कंटेंट क्रिएटर ने रीक्रिएट किया लापता लेडीज का सीन, फिल्म की कास्ट का आया रिएक्शन, लोग बोले- मास्टरपीस

लापता लेडीज के एक शानदार सीन को बिहार के एक कंटेंट क्रिएटर ने ऐसा रिक्रिएट किया है कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

बिहार के कंटेंट क्रिएटर ने रीक्रिएट किया लापता लेडीज का सीन, फिल्म की कास्ट का आया रिएक्शन, लोग बोले- मास्टरपीस
बिहार के इस कंटेंट क्रिएटर ने रीक्रिएट किया लापता लेडीज का फेमस सीन
नई दिल्ली:

आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज को काफी पसंद किया गया था. पिछले साल रिलीज हुई ये फिल्म दो दुल्हनों के बदलने की कहानी पर बनी थी जिसे विदेशों में भी काफी सराहना मिली थी. इसी फिल्म के एक मजेदार और दिल जीतने वाले सीन को बिहार के एक कंटेंट क्रिएटर ने रीक्रिएट किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. कंटेंट क्रिएटर के इस वीडियो को फिल्म की एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने भी देखा और तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई हैं.

इंग्लिश बोल के दिखाइए

इंस्टाग्राम पर @pixel_wale_jhaji नाम  के हैंडल पर बिहार के कंटेंट क्रिएटर अंकित झा ने फूल और उसके पति की पहली मुलाकात के सीन को रिक्रिएट किया है. अंकित ने फूल के पति का गेटअप लिया है और उनके साथ एक लड़की फूल बनी दिखाई दे रही है. वीडियो में फूल बनी लड़की कहती है इंग्लिश बोल के दिखाइए. फिर अंकित झा उसे आई लव यू बोलते हैं. वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और लाखों लोग देख चुके हैं. यहां तक कि नितांशी गोयल ने भी कमेंट करके फूल और इमोजी के जरिए अंकित का हौसला अफजाई की है. वीडियो में दोनों एक्टरों का गेटअप देखकर और आस पास का माहौल देखकर लोगों को बिलकुल फिल्म की याद आ रही है.

ऑस्कर के लिए भेजी गई थी फिल्म

वीडियो में फूल का किरदार करने वाली लड़की भी बिलकुल उसी की तरह नई नवेली दुल्हन की तरह हाथ में मेहंदी लगाकर दिख रही है. गांव में पेड़ के नीचे दोनों की बातें, फूल का खो जाना, उसका पति को खोजना और पति का रेलवे स्टेशन पर फूल फूल करके चिल्लाना लोगों को वाकई इमोशनल कर रहा है. आपको बता दें कि महिला सशक्तिकरण पर बनी इस फिल्म को इसके यूनिक कंटेंट के चलते ऑस्कर में भी भेजने का फैसला किया गया था. फिल्म का डायरेक्शन आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने किया है.इस वीडियो पर काफी कमेंट आ रहे हैं जिसमें कंटेंट क्रिएटर की तारीफ की जा रही है. एक यूजर ने लिखा है - सेट, मेकअप, एक्टिंग और यहां तक कि गेटअप भी कमाल का है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com