विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

'लापता लेडीज' के लिए क्यों फिट नहीं थे आमिर खान, एक्टर का ऑडिशन वीडियो अब हुआ वायरल

आमिर खान प्रोडक्शंस की कई शानदार फिल्मों में से लापता लेडीज एक ऐसी फिल्म है, जिसने दर्शकों का दिल जीता. इस फिल्म ने न सिर्फ एक दमदार और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी दी

'लापता लेडीज' के लिए क्यों फिट नहीं थे आमिर खान, एक्टर का ऑडिशन वीडियो अब हुआ वायरल
'लापता लेडीज़' में इस रोल के लिए ऑडिशन देते नजर आए आमिर खान
नई दिल्ली:

आमिर खान प्रोडक्शंस की कई शानदार फिल्मों में से लापता लेडीज एक ऐसी फिल्म है, जिसने दर्शकों का दिल जीता. इस फिल्म ने न सिर्फ एक दमदार और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी दी, बल्कि कुछ यादगार किरदार भी पेश किए. कहानी भले ही फूल, जया और दीपक के इर्द-गिर्द घूमती हो, लेकिन सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा. अब ज़रा सोचिए, अगर इस किरदार को आमिर खान खुद निभाते तो? लापता लेडीज में सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर के किरदार के लिए आमिर खान का ऑडिशन अब सामने आया है.

आमिर खान टॉकीज ने इसे अपनी कास्टिंग डायरीज के तहत रिलीज़ किया है. इस अनदेखे फुटेज में आमिर खान का स्क्रीन टेस्ट दिखाया गया है, हालांकि यह किरदार आखिरकार रवि किशन ने निभाया. इस अनदेखे फुटेज से आमिर खान प्रोडक्शंस की कास्टिंग प्रोसेस की दिलचस्प झलक मिलती है. रवि किशन ने इस किरदार को शानदार तरीके से निभाया, लेकिन आमिर खान को इसके लिए ऑडिशन देते देखना वाकई रोमांचक और खास है.

इसके अलावा, आमिर खान ने इस किरदार के लिए खुद को पूरी तरह बदल लिया था. वैसे भी, वो हमेशा अपने किरदारों के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं. गजनी में मसल मास बढ़ाकर 8-पैक एब्स बनाना हो या दंगल के लिए वजन बढ़ाने-घटाने का सफर, लगान में गांव के युवक से लेकर 3 इडियट्स में कॉलेज स्टूडेंट बनने तक, और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में एकदम अलग कैवमैन लुक अपनाने तक, आमिर हर बार अपने किरदार में पूरी तरह ढलने की काबिलियत से चौंका ही देते हैं. इसके अलावा, आमिर खान प्रोडक्शंस के पास आगे कई जबरदस्त फिल्में लाइनअप में हैं, जिनमें सितारे ज़मीन पर और लाहौर 1947 के नाम शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com