विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2025

Bigg Boss 18: शो के सेट से बिना शूटिंग किए लौटे अक्षय कुमार, सलमान खान बने वजह

सलमान खान ने रविवार को बिग बॉस 18 के फिनाले सेट से बिना शूटिंग किए जाने पर अक्षय कुमार से बात की.  अक्षय अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए वीर पहारिया के साथ रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर आए थे. हालांकि, अक्षय शूटिंग शुरू होने से पहले ही चले गए.

Bigg Boss 18: शो के सेट से बिना शूटिंग किए लौटे अक्षय कुमार, सलमान खान बने वजह
सेट से बिना शूटिंग किए लौटे अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

सलमान खान ने रविवार को बिग बॉस 18 के फिनाले सेट से बिना शूटिंग किए जाने पर अक्षय कुमार से बात की.  अक्षय अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए वीर पहारिया के साथ रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर आए थे. हालांकि, अक्षय शूटिंग शुरू होने से पहले ही चले गए. बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान देर से पहुंचे, जिससे अक्षय कुमार बिना शूटिंग किए सेट से चले गए. बाद में शो शुरू होने के बाद वीर पहारिया ग्रैंड फिनाले के सेट पर आए. उन्होंने खुलासा किया कि ईशा सिंह को बाहर कर दिया गया है. सलमान खान ने खुलासा किया कि अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए सेट पर आए थे, लेकिन उन्हें जाना पड़ा क्योंकि वह देर से पहुंचे. सलमान ने कहा कि  मैं थोड़ा लेट हो गया और उसे दूसरे फंक्शन के लिए जाना था, इसलिए वह चला गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय की एक और फिल्म जॉली एलएलबी 3 की टेस्ट स्क्रीनिंग थी, जिसकी वजह से वह चले गए. समय के पाबंद होने के कारण अक्षय अपने तय समय पर, दोपहर करीब 2.15 बजे शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक सलमान नहीं आए थे. अक्षय ने सलमान के आने का एक घंटा इंतजार किया, लेकिन उनके शेड्यूल में जॉली एलएलबी 3 की ट्रायल स्क्रीनिंग थी. इसलिए, एक घंटे इंतजार करने के बाद अक्षय शो की शूटिंग किए बिना ही वापस लौट आए. अक्षय को वापस लौटने के लिए कई बार कॉल किया गया, लेकिन वह नहीं आए.

बता दें कि 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज़ स्काई फ़ोर्स रिलीज होगी, फिल्म में अक्षय कुमार एयर फोर्स ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो साथी सैनिकों की मौत के बाद बदला लेने के मिशन पर है. इस हाई-स्टेक थ्रिलर का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है. अक्षय के साथ  फिल्म में वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर हैं.

इस बीच, करण वीर मेहरा ने सोमवार को बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. सलमान ने आधी रात के बाद मंच पर इसकी घोषणा की. करण ने फिनाले में साथी टीवी स्टार विवियन डीसेना को हराया. फिटनेस इन्फ्लुएंसर रजत दलाल तीसरे नंबर पर  रहे. शीर्ष छह में अन्य फाइनलिस्ट अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह थे. बिग बॉस 18 कलर्स पर प्रसारित हुआ और साथ ही जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com