
बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कॉमनर के तौर पर बिग बॉस 10 में आए थे
सधा हुआ गेम खेला था
अब कर रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री
मनवीर गुर्जर का खुलासा, 'हां, 2014 में हुई मेरी शादी, पर फिर वो छोड़ कर चली गई'
Shooting 15 hours in a day..Sunna hai hard work always pays off..Keep #loving & #Blessings #AajKiAyodhya #ShraddhaDas #AramcoMotionPictures #NareshDudani #ComingSoon #ShootMode #SupportTheChange #AKA @nareshdudani pic.twitter.com/lnSDHIEcge
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) January 14, 2018
'आज की अयोध्या' की मनवीर गुर्जर ने शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिल्म में उनके साथ 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में नजर आ चुकीं श्रद्धा दास हैं. मनवीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. उन्होंने लिखा हैः "दिन में 15 घंटे शूटिंग चल रही है...सुना है मेहनत हमेशा रंग लाती है...अपना प्यार और दुआएं बनाए रखें..." श्रद्धा बाबूमोशाय... में अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी गई थीं. उन्होंने 'घूंघटा...' गाने से तहलका मचाया था.
'बिग बॉस' के घर के बाहर भी चल रही है मनवीर गुर्जर और नितिभा कौल की दोस्ती, डिस्को में किया डांस
मनवीर गुर्जर उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं और 'आज की अयोध्या' भी उत्तर प्रदेश आधारित फिल्म है. फिल्म को नरेश दुदानी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में मनवीर के साथ संजय मिश्रा भी नजर आएंगे. मनवीर का बिंदास अंदाज और स्टाइल उनके फैन्स को काफी पसंद आता है. वैसे भी उनका देसी अंदाज बिग बॉस में भी हिट रहा था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं