साल 2024 बॉलीवुड के लिए ऐसा साल रहा जब शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान तीनों की ही कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. हालांकि अक्षय कुमार ने इस साल भी अपने पुराने रिकॉर्ड को कायम रखते हुए चार फिल्में दीं. अजय देवगन भी पीछे नहीं रहे पर उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या अंजाम रहा. क्या बड़े बजट की सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इस बार धमाल मचाया. अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों के अलावा कुछ और फिल्में भी रिलीज हुईं. ये फिल्में बड़े सितारों और बड़े बजट से सजी नजर आईं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकीं. चलिए जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में.
बड़े मियां छोटे मियां
एक हिट फिल्म के नाम पर बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ में नजर आए. फिल्म की कहानी दो ऐसे जांबाज सोल्जर्स के इर्द गिर्द घूमती है जो इंडिया की डिफेंस सर्विस के लिए खतरा बने विलेन को एलिमिनेट करते हैं. मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, रोनित रॉय की ये फिल्म 350 करोड़ में बनकर तैयार हुई. लेकिन ये सिर्फ 102.16 करोड़ रुपये ही कमा सकी.
जिगरा
वासन बाला की इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में दिखीं. वो अपने भाई को जेल से बाहर निकालने में पूरी ताकत लगा देती हैं. फिल्म में उनके भाई का किरदार निभाया है वेदांग रैना ने. फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये के करीब था. लेकिन फिल्म ने कमाए सिर्फ 55.05 करोड़ रुपये.
मैदान
अजय देवगन की ये फिल्म सैयद अब्दुल रहीम की कहानी पर बेस्ड थी. आपको बता दें कि सैयद अब्दुल रहीम फुटबॉल की नेशनल टीम के कोच थे. उन्हें इंडियन फुटबॉल का आर्किटेक्ट भी कहा जाता है. ये फिल्म काफी लंबे समय से तैयार हो रही थी. बार बार डिले की वजह से फिल्म की कॉस्ट बढ़ कर 235 करोड़ तक पहुंच गई. जबकि फिल्म 71 करोड़ रुपये ही कमा सकी.
खेल खेल में
अक्षय कुमार की इस फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क और आदित्य सील भी थे. फिल्म सौ करोड़ में बनी लेकिन कमा सकी केवल 57 करोड़.
सरफिरा
अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, सीमा बिस्वास और राधिका मदान जैसे उम्दा कलाकार मिलकर भी इस फिल्म को हिट नहीं करवा सके. एविएशन इंड्स्ट्री और स्टार्टअप कल्चर पर बेस्ड ये फिल्म 80 से 100 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई. लेकिन कमाए 30.02 करोड़ रुपये.
औरों में कहां दम था
अजय देवगन और तब्बू की ये फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी है. ये मूवी दो प्यार करने वालों की 23 साल की कहानी है. इसमें अजय देवगन मर्डर करने की वजह से जेल में बंद होते हैं. ये फिल्म करीब सौ करोड़ में बनी कमाए 12.91 करोड़ रुपये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं