
अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. यह फिल्म पिछले शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. उनकी इस फिल्म को लेकर लड़कियां फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.
यह वीडियो एक सिनेमा हॉल का है. वीडियो में कार्तिक आर्यन की दो लड़कियां फैंस उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' के टाइटल सॉन्ग पर जोरदार डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सिनेमा हॉल के पर्दे पर 'भूल भुलैया 2' का टाइटल सॉन्ग चल रहा है.
वहीं उसके सामने दोनों लड़कियां डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. गानें में जिस तरह से कार्तिक आर्यन डांस स्टेप कर रहे हैं, ठीक वैसा दी वह दोनों लड़कियां भी कर रही हैं. सोशल मीडिया पर लड़कियों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कार्तिक आर्यन के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि 'भूल भुलैया 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं.
फिल्म ने छठे दिन 8.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 76.27 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बता दें की भूल भुलैया 2 साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया रीमेक है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अमीषा पटेल, परेश रावल, शाहीन आहूजा और विद्या बालन जैसे कलाकार लीड रोल में थे. वहीं 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन, तबू, कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं