Bholaa Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला वीकेंड पर रफ्तार पकड़ने के बाद वीकडे पर बिल्कुल धीमी हो गई है. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हुए हैं, लेकिन अभी तक अजय देवगन की यह फिल्म अपनी लागत नहीं निकल पाई है. फिल्म भोला की 5वें दिन कमाई घटकर आधी हो गई है. फिल्म की सोमवार की कमाई काफी हैरान कर देने वाली है. सोमवार को सिनेमाघरों में फिल्म भोला के लिए सिर्फ 10.01 फीसदी ही सीटें भर पाई थीं. ऐसे में अजय देवगन की फिल्म ने सोमवार को कुल लगभग 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.
हालांकि यह फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. फिल्म भोला ने अपनी पहले वीकेंड में कुल 44.45 करोड़ की कमाई की है. जबकि रविवार को फिल्म ने 15 प्रतिशत उछाल के बाद 13.75 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि अजय देवगन की यह फिल्म सोमवार को 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. लेकिन अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक अभिनेता यह फिल्म अब तक 50 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंच पाई है.
#Bholaa National chains Thu Vs Fri Vs Mon (All India nett)
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) April 3, 2023
Thu
Pvr 2.44 cr
Inox 1.73 cr
Cinepolis 1.03 cr
Total 5.20 cr (11.20 cr)
Fri
PVR 1.67 cr
Inox 1.11 cr
Cinepolis 0.67 cr
Total 3.45 cr (7.40 cr)
Mon
PVR 98 lac
Inox 75 lac
Cinepolis 42 lac
Total 2.15 cr (4.50 cr) https://t.co/KVqQIttW9u pic.twitter.com/lFOSVlEGjy
भोला ने गुरुवार को 11.20 करोड़ की कमाई की थी. जबकि शुक्रवार यानी दूसरे दिन 7.40 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 12.10 करोड़ थी. आपको बता दें कि फिल्म भोला में अजय देवगन के साथ तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, गजराज राव और अमला पॉल जैसी कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे काफी पसंद किया गया था.
मुंबई इवेंट में सिटाडेल के सह-कलाकार प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन गले मिले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं