विज्ञापन
Story ProgressBack

भोजपुरी फिल्म गवनवां के साड़ी का ट्रेलर रिलीज, मौत के बाद पूरी हुई बहू की आरजू, इमोशंस की ओवरडोज

Gawnwa Ke Saree Trailer: भोजपुरी फिल्म गवनवां की साड़ी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में इमोशंस की बाढ़ है और इसे एक बार देखकर दोबारा जरूर करेंगे क्लिक.

Read Time: 2 mins
भोजपुरी फिल्म गवनवां के साड़ी का ट्रेलर रिलीज, मौत के बाद पूरी हुई बहू की आरजू, इमोशंस की ओवरडोज
Gawnwa Ke Saree Trailer: भोजपुरी फिल्म गवनवां के साड़ी का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Gawnwa Ke Saree Trailer: भोजपुरी फिल्मों में एक्शन, म्यूजिक और सिजलिंग सीन्स के बीज इमोशन्स की भी खूब भरमार होती है. यूट्यूब पर फिलहाल जिस मूवी के ट्रेलर का बोलबाला है. उस मूवी का ट्रेलर इस कदर जज्बातों से भरपूर है कि देखकर आंखों से आंसू ही आ जाएंगे. इस भोजपुरी फिल्म में पिता और बेटी का प्यार है. तो, सास और बहू का प्यार भरा रिश्ता भी है. पति और पत्नी की प्यारी कैमिस्ट्री भी है. ये ट्रेलर है भोजपुरी फिल्म 'गवनवां की साड़ी' का जिसे यूट्यूब पर चौबीस घंटे में ही लाखों हिट्स मिल चुके हैं.

भोजपुरी फिल्म गवनवां की साड़ी मूवी के ट्रेलर में क युवक युवती की शादी की बात होती है. जिस बहन से रिश्ता फिक्स होता है वो शादी वाले दिन ही भाग जाती है. लेकिन बारात लौटाने की जगह लड़के वाले छोटी बहन से दूल्हे की शादी करा देते हैं. हालांकि गौना कराने के लिए कुछ दिन रुकने के लिए मान जाते हैं. इस बीच लड़की की सास का एक्सिडेंट होता है. तब बहू पूरे दिल से सास की सेवा करती है और अपने घर वापस आ जाती है. बहू की सेवा से खुश सास कहती है कि वो खुद अपनी बहू के लिए गौने की साड़ी खरीदेगी. लेकिन गौने के दिन ही बहू की मौत हो जाती है. उसके बाद सास अपनी बहू की देह के साथ ही गौने की रस्म पूरी करवाती है. ताकि, उसकी आखिरी इच्छा पूरी हो सके.

यूट्यूब पर 22 जून 2024 को रिलीज हुए ट्रेलर को नौ लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस फिल्म में आपको संजना पांडे, आकाश, स्लेशा मिश्रा, किरण यादव और विनोद मिश्रा जैसे सितारे देखने को मिलेंगे. फिल्म का ट्रेलर बी4यू भोजपुरी मूवीज पर रिलीज हुआ है. जिसे डायरेक्ट किया है संजीव बोहरपी ने और कहानी लिखी है सत्येंद्र सिंह ने.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सोनू निगम ने सम्मान करते हुए धोए आशा भोसले के पैर, लोग बोले यही सब देखकर भारतीय होने पर गर्व होता है
भोजपुरी फिल्म गवनवां के साड़ी का ट्रेलर रिलीज, मौत के बाद पूरी हुई बहू की आरजू, इमोशंस की ओवरडोज
छह महीने में बॉलीवुड में 30 से ज्यादा फिल्में हुईं रिलीज, लेकिन इस इकलौती फिल्म को छोड़ अभी तक कोई नहीं कमा सकी 300 करोड़
Next Article
छह महीने में बॉलीवुड में 30 से ज्यादा फिल्में हुईं रिलीज, लेकिन इस इकलौती फिल्म को छोड़ अभी तक कोई नहीं कमा सकी 300 करोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;