
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ निरहुआ (Nirahua)
नई दिल्ली:
भोजपुरी (Bhojpuri) की सुपरक्वीन एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने सोशल मीडिया पर एक और सनसनी फैला दी है. अक्सर इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए छाए रहने वाली आम्रपाली दुबे ने इस बार कुछ अलग तरह का वीडियो पोस्ट किया है. भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर टिक टॉक ऐप के जरिए आम्रपाली दुबे के साथ डुओ वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दोनों काफी मजेदार अंदाज में दिखाई दिये. आम्रपाली दुबे ने इसी साल आई बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' में जाह्नवी कपूर का डायलॉग बोला, जबकि वहीं निरहुआ ने ईशान खट्टर का डायलॉग बोलते हुए नजर आए.
भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे-निरहुआ ने यट्यूब पर बरपाया कहर, Video 50 लाख के पार
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपने डायलॉग में कहा, 'सुन.. आई लव यू... तू भी बोल...' फिर निरहुआ कहते हैं- 'मुझे शरम आ रही है' जवाब सुनकर आम्रपाली बोलीं, 'एक लप्पड़ दूंगी तूझे...' फिर तुरंत ही निरहुआ के मुंह से I Love You Too निकल पड़ता है. फिलहाल इस वीडियो को अभी पोस्ट किए कुछ ही घंटे हुए लेकिन फैन्स को यह काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, 'वाह भाई गरदा उड़ा दिये.'
आम्रपाली दुबे ने उठाया पल्लू और फिर किया कुछ ऐसा कि बगल वाला बोला- लाखों करोड़ों में लगती है तू...
वैसे भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे जब भी कुछ करते हैं तो वह जमकर वायरल होता है. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी अगली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' है जिसका टीजर आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर रिलीज किया है. इसके अलावा आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी 'निरहुआ चलल लंदन 3' में भी एक साथ दिखेगी. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी कई नए धमाके करने के लिए तैयार हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे-निरहुआ ने यट्यूब पर बरपाया कहर, Video 50 लाख के पार
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपने डायलॉग में कहा, 'सुन.. आई लव यू... तू भी बोल...' फिर निरहुआ कहते हैं- 'मुझे शरम आ रही है' जवाब सुनकर आम्रपाली बोलीं, 'एक लप्पड़ दूंगी तूझे...' फिर तुरंत ही निरहुआ के मुंह से I Love You Too निकल पड़ता है. फिलहाल इस वीडियो को अभी पोस्ट किए कुछ ही घंटे हुए लेकिन फैन्स को यह काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, 'वाह भाई गरदा उड़ा दिये.'
आम्रपाली दुबे ने उठाया पल्लू और फिर किया कुछ ऐसा कि बगल वाला बोला- लाखों करोड़ों में लगती है तू...
वैसे भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे जब भी कुछ करते हैं तो वह जमकर वायरल होता है. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी अगली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' है जिसका टीजर आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर रिलीज किया है. इसके अलावा आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी 'निरहुआ चलल लंदन 3' में भी एक साथ दिखेगी. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी कई नए धमाके करने के लिए तैयार हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं