विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 13, 2022

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने की 'लाइगर' से मुलाकात, विजय देवेराकोंडा संग फोटो शेयर कर बोलीं- मिलना रह गया था

अभी कुछ समय पहले ही विजय देवेराकोंडा और अनन्या पांडे पटना में अपनी फिल्म लाइगर का प्रमोशन करने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान उनकी भोजपुरी एक्ट्रेस से मुलाकात नहीं हो पाई थी.

Read Time: 3 mins
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने की 'लाइगर' से मुलाकात, विजय देवेराकोंडा संग फोटो शेयर कर बोलीं- मिलना रह गया था
अक्षरा सिंह ने की विजय देवेराकोंडा से मुलाकात
नई दिल्ली:

तेलुगू एक्टर विजय देवेराकोंडा (Vijay Deverakonda) इस समय अपनी फिल्म लाइगर को खूब प्रमोट कर रहे हैं. दिल्ली से लेकर बिहार तक एक्टर हर जगह जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच वह हाल ही में पटना पहुंचे थे, जहां वे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से नहीं मिल पाए थे, लेकिन मुंबई में उन्होंने अक्षरा से मुलाकात की. अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजय के साथ अपनी फोटो शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है. आइए आपको भी दिखाते हैं अक्षरा और विजय की यह तस्वीर.

अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो फोटो शेयर की, उसमें वे तेलुगू एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ नजर आ रही हैं. फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'हमारा पटना में मिलना रह गया था, पर फाइनली अच्छा समय बीता'. इस तस्वीर में एक तरफ जहां विजय टाइगर प्रिंट वाली लूज सी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं, तो वहीं अक्षरा सिंह भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हल्के नीले रंग का जंपसूट पहना हुआ है. साथ ही इसे व्हाइट कलर के लूज शर्ट और कानों में लूप वाले ईयररिंग के साथ पेयर किया है.

बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही विजय देवेराकोंडा और अनन्या पांडे पटना में अपनी फिल्म लाइगर का प्रमोशन करने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान उनकी भोजपुरी एक्ट्रेस से मुलाकात नहीं हो पाई थी, लेकिन मुंबई में दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की.


इंस्टाग्राम पर विजय देवेराकोंडा और अक्षरा सिंह की फोटो तेजी से वायरल हो रही है और 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. फैंस दोनों को देखकर काफी खुश हैं. कोई इस पर लव इमोजी बना रहा है, तो कोई लाइगर अर्जुन रेड्डी की तारीफ कर रहा है. बता दें कि विजय देवेराकोंडा ने अर्जुन रेड्डी जैसी शानदार फिल्म में अभिनय किया था, जिसका हिंदी रिमेक बॉलीवुड में कबीर सिंह के नाम से बना. उनकी तेलुगू हिंदी फिल्म लाइगर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसकी रिलीज डेट 25 अगस्त है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल ना होने और अनबन की खबरों पर आया कुश सिन्हा का रिएक्शन, बोले- मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं और...
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने की 'लाइगर' से मुलाकात, विजय देवेराकोंडा संग फोटो शेयर कर बोलीं- मिलना रह गया था
फिल्म मेकर वाशु भगनानी ने 250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए बेचा ऑफिस, 80% स्टाफ को नौकरी से निकाला
Next Article
फिल्म मेकर वाशु भगनानी ने 250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए बेचा ऑफिस, 80% स्टाफ को नौकरी से निकाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;