वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भेड़िया काफी वक्त से सुर्खियों में है. एक तरफ जहां वरुण धवन और कृति सेनन के फैंस फिल्म के ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया पर यूजर्स अभिनेता की फिल्म को हॉलीवुड वेब सीरीज और फिल्मों की कॉपी बता रहे हैं.
फिल्म भेड़िया को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'बहुत हद तक टीन वुल्फ सीरीज़ से प्रेरित लगती है.' दूसरे ने लिखा, 'वैन हेलसिंग का रीमेक'. इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर वरुण धवन की फिल्म भेड़िया को हॉलीवुड का कॉपी बताया है. आपको बता दें कि फिल्म भेड़िया का देखकर कहा जा सकता है कि वरुण धवन का जो किरदार है, वह साल 2011 में आई अमेरिकन वेब सीरीज टीन वुल्फ के मुख्य किरदार से प्रेरित है.
Looks very much like inspired from Teen wolf series
— let's be responsible citizens (@pradeep9chanti) October 19, 2022
Remake of vanhelsing
— praveen (@albert44407194) October 19, 2022
🤦🏽♂️🤦🏽♂️🤦🏽♂️bhollywood don't learn anything 😒mark my word this will be a flop💯
— Akshay (@Akshy_off) October 19, 2022
बात करें फिल्म भेड़िया के ट्रेलर की तो वरुण के भेड़िया में बदल जाने की रोमांचक झलक के साथ ही एक्शन की कई हैरतअंगेज झलक दिखाई दे रही है. फिल्म में प्रमुख कैरेक्टर्स की स्पार्कलिंग कॉमिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी. फिर चाहे वह वरुण और कृति हों या दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी हों, हर कोई हंसाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म भेड़िया 25 नवंबर 2022 को 2डी और 3डी में हिंदी, तेलुगु और तमिल में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भांगड़ा करते नजर आए 'फोन भूत' के बॉलीवुड स्टार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं