बिग बॉस (Bigg Boss) से अपनी पहचान बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) की खिल्ली उड़ाते हुए एक ट्वीट किया है. केआरके (Kamaal Rashid Khan) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. बेबाकी से अपनी बात रखने वाले एक्टर कमाल आर खान (Kamaal Rashid Khan) ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) को उबाऊ बताते हुए इसे दशक की सबसे बेकार फिल्म बताया है. कमाल आर खान (Kamaal Rashid Khan) ने फिल्म को लेकर लिखा, 'आखिरकार फिल्म 'भारत' का ये टॉर्चर खत्म हुआ, ये इस दशक की सबसे बेकार फिल्म है. जीरो, ट्यूबलाइट, रेस इस फिल्म से कई गुना बेहतर है.'
जय श्री राम नारे पर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- अपनी ही...
Finally #Bharat torture is over. It's worst film of this decade. #Zero #TOH #Race #Tubelight are 100 times better than this crap. Tubelight Ke Baad Ek Baar Fir, Salman khan Ne Maar Khane Ki Galti Ki Hai, Maarne Ki Bajaye. And his Fans won't like it at all. Therefore i give 2*!
— KRK (@kamaalrkhan) June 5, 2019
कमाल आर खान (KRK) ने फिल्म 'भारत' (Bharat) को केवल दो स्टार्स देते हुए लिखा, 'ट्यूबलाइट के बाद एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) ने मार खाने की गलती की है, मारने की बजाय और उनके फैन्स को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा. इसलिए इस फिल्म को मैं दो स्टार्स देता हूं.' इससे पहले कमाल आर खान ने 'भारत' फिल्म रिलीज होने से पहले एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने अनुमान लगाया था कि सलमान खान की ये फिल्म पहले दिन 38 सो 40 करोड़ रुपये कमाएगी.
ऐश्वर्या राय पर विवेक ओबेरॉय के मीम पर सलमान खान ने दिया ये जवाब, जानकर रह जाएंगे हैरान
#Eid is on 5th June in India means #Bharat will run with average 80% occupancy. So day1 business will be approx 38-40Cr!
— KRK (@kamaalrkhan) June 3, 2019
बता दें अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) द्वारा निर्देशित फिल्म 'भारत' (Bharat) सलमान खान (Salmaan Khan) मुख्य किरदार में है. उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) और तब्बू (Tabu), सुनिल ग्रोवर (Sunil Grover) भी अहम किरदार निभा रहें हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं