विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2024

अपनी 100वीं फिल्म में मनोज बायपेयी ने दिखाया साउथ मसाला, एक्शन में सालार और रॉकी भाई को भी दे रहे हैं टक्कर

Bhaiyya Ji Teaser: अपनी दमदार फिल्म से लाखों दिलों को जीतने वाली फिल्म “सिर्फ एक बंदा काफी है” की टीम एक और रोमांचक फिल्म भैया जी के साथ वापस आ रही है.

अपनी 100वीं फिल्म में मनोज बायपेयी ने दिखाया साउथ मसाला, एक्शन में सालार और रॉकी भाई को भी दे रहे हैं टक्कर
मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म 'भैया जी' का टीज़र हुआ रिलीज़
नई दिल्ली:

Bhaiyya Ji Teaser:  अपनी दमदार फिल्म से लाखों दिलों को जीतने वाली फिल्म “सिर्फ एक बंदा काफी है” की टीम एक और रोमांचक फिल्म भैया जी के साथ वापस आ रही है. फिल्म में मनोज बाजपेयी के फर्स्ट लुक ने उनके गुस्से और बदला लेने वाले अवतार के कारण हलचल पैदा कर दी थी. भैया जी इंडस्ट्री में तीन दशक के सफर में मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है. दर्शकों और इंडस्ट्री ने भी उनके लुक की सराहना की है. अब इस उत्सुकता को और भी बढ़ाने के लिए, निर्माताओं ने आज फिल्म का एक शानदार टीज़र जारी किया है. 

टीज़र में मनोज बाजपेयी के किरदार 'भैया जी' के आतंक को दिखाया गया है, जिससे अभिनेता का लुक और भी डरावना दिख रहा है. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, मनोज बाजपेयी ने कहा, “भैया जी को एक ऐसा किरदार निभाना था जिसे दर्शक आसानी से नहीं भूल सकते, खासकर तब जब भैया जी इंडस्ट्री में मेरी 100वीं फिल्म है और मुझे खुशी है कि मुझे अपनी बंदा टीम के साथ ऐसा करने का मौका मिला. हमने किरदार और फिल्म बनाने के हर पल का आनंद लिया है. हमें यकीन है कि दर्शक फिल्म के हर सेकंड का आनंद लेंगे जो जल्द ही सामने आने वाला है." 

निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने कहा, “सिर्फ एक बंदा काफी है में मनोज सर और विनोद जी के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था. अगर मुझे उनके साथ एक और भावुक प्रोजेक्ट करने का मौका मिले तो इससे ज्यादा मैं और क्या चाह सकता हूं? भैयाजी मेरा और मनोज सर का ड्रीम प्रोजेक्ट है और मनोज सर ने वाकई भैया जी में अपना दिल और आत्मा डाल झोंक दिया है. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी.''

निर्माता विनोद भानुशाली ने बताया कि, “ हमारी इंडस्ट्री ने कई कैरेक्टर के जरिये मनोज बाजपेयी की प्रतिभा को अनुभव किया है. भैया जी में उन्होंने खुद को किरदार में पूरी तरह से डुबो दिया है और अपना एक हजार प्रतिशत दिया है. यही बात मैं अपूर्व के लिए भी कह सकता हूं. मैं सभी के साथ फिर से जुड़कर और भैया जी के साथ अपने दर्शकों के लिए एक और दिलचस्प कहानी लेकर खुश हूं.''

निर्माता समीक्षा ओसवाल ने अंत में कहा, “भैया जी मनोज बाजपेयी द्वारा आपके लिए पेश की गई एक ऐसी फिल्म हैं, जिसमें भावनाएं, एक्शन, बदला, नाटक और न्याय है. अगर आप एक्शन मनोरंजन के सच्चे फैन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है. मनोज वाजपेयी के क्रिएशन को प्रजेंट किया है विनोद भानुशाली और समीक्षा शैल ओसवाल ने. भैया जी भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियो प्रोडक्शन की संयुक्त पेशकश है. यह रिवेंज ड्रामा विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर द्वारा निर्मित है. भैया जी 24 मई 2024 को दुनिया भर में रिलीज़ के लिए तैयार है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 19.50 करोड़ के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री ने जीता दिल
अपनी 100वीं फिल्म में मनोज बायपेयी ने दिखाया साउथ मसाला, एक्शन में सालार और रॉकी भाई को भी दे रहे हैं टक्कर
प्रियांशु चटर्जी की लेटेस्ट फोटो देख फैंस के उड़ गए तोते, बदला ऐसा लुक पहचानना हुआ मुश्किल, बोले- ऐसा नहीं हो सकता
Next Article
प्रियांशु चटर्जी की लेटेस्ट फोटो देख फैंस के उड़ गए तोते, बदला ऐसा लुक पहचानना हुआ मुश्किल, बोले- ऐसा नहीं हो सकता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com