एण्डटीवी के शोज ‘दूसरी मां', ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में दर्शक कुछ नये ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने वाले हैं, जिसे देखकर फैंस हंसी से लोटपोट होने वाले हैं. वहीं इसमें सबसे मजेदार तो तब होगा जब विभूति एक बार फिर मनमोहन तिवारी के साथ मिलकर ड्रामा करेगा, जिसे देखकर आपकी हंसी छूटे बिनी नहीं रह पाएगी. ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की बात करें तो पंडित रामफल की बात सुनकर अम्माजी को पता चलता है कि अंगूरी की जान को खतरा है. उसे बचाने के लिये मनमोहन तिवारी को दूसरी औरतों पर डोरे डालने होंगे और अंगूरी से ईर्ष्या करवानी होगी. इसके साथ ही, विभूति, टिल्लू, टीका और सक्सेना को ‘‘नॉटी गर्ल गैंग'' के बारे में पता चलता है, जो कि ऐसी लड़कियों का एक ग्रुप है, जो पैसा कमाने के लिये प्रभावशाली उद्योगपतियों का मनोरंजन करती हैं. जल्दी पैसा कमाने के लिये वे खुद की ‘‘नॉटी गर्ल गैंग'' बनाने का फैसला करते हैं और डेविड चाचा को अपना मैनेजर बना लेते हैं. फिर तिवारी डेविड चाचा से इस गर्ल गैंग को उसके घर आने और अंगूरी को ईर्ष्या में डालने के लिये कहता है, ताकि उसकी जान बच सके. हालांकि, इससे बहुत सारी गड़बड़ियां हो जाती हैं.'' इन तीनों शो की कहानी में आया नया ट्विस्ट फैंस को हंसी से लोटपोट करने वाला है.
एण्डटीवी के 'दूसरी मां' की कहानी के बारे में कृष्णा ने बताया, ‘‘कृष्णा महुआ को परीक्षा के पेपर बेचने से रोकने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम हो जाता है. बंसल को पता चल जाता है और वह कामिनी (प्रीती सहाय) को बताता है. पुलिस अधिकारी आते हैं और महुआ को इस अपराध के लिये गिरफ्तार कर लेते हैं, जिस पर महुआ का दावा है कि उन्हें यह खबर कृष्णा ने दी है. इस पर अरविंद गुस्से से फूट पड़ता है, वह कृष्णा को थप्पड़ मारता है और महुआ के बजाए उसे पुलिस स्टेशन ले जाने के लिये कहता है. महुआ गर्भवती है. कृष्णा यशोदा से कहता है कि उसने कामिनी और बंसल को यह कहते सुना है कि कई साधु मंदिर जा रहे हैं, लेकिन महुआ प्रश्नपत्र बेच रही थी, जब वह आया. यशोदा को लगता है कि यह कामिनी का प्लान था. यह साबित करने के लिये वह कामिनी के कमरे में जाती है और महुआ के खिलाफ उनकी योजना को सुन लेती है. बाद में अरविंद घर आता है और कामिनी को बताता है कि महुआ की जमानत करवाना बहुत मुश्किल है, लेकिन यशोदा सलाह देती है कि उन्हें रणधीर से मदद लेनी चाहिये.''
‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा और राजेश एक मंदिर में जाती हैं और हप्पू की तरक्की के लिये प्रार्थना करती हैं. लेकिन कटोरी अम्मा द्वारा एक भिखारी का अपमान हो जाता है और वह श्राप देता है कि हप्पू का पद घट जाएगा. इस बीच, कमलेश कमिश्नर की जान बचाकर उसे प्रभावित कर लेता है. फिर कमिश्नर उसे इंस्पेक्टर बना देता है और हप्पू को कॉन्स्टेबल. हप्पू का सीनियर बनने के बाद कमलेश उसे परेशान करने लगता है. कटोरी अम्मा सलाह देती है कि कमलेश की कैट से सगाई करवा दी जाए, ताकि हप्पू को उसके उत्पीड़न से बचाया जा सके. हालांकि कमिश्नर आता है और सगाई रोक देता है और कमलेश के सच का खुलासा करता है.''
रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं