
भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख को तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल ले जाया गया. अभी वे अस्पताल में भर्ती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में शूटिंग के दौरान बेहोश होने के बाद एक्टर को अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि एक्टर शुरू से ही शो का हिस्सा रहे हैं और लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में एक्टर ने हिट किरदार विभूति को निभाने के लिए खूब प्यार बटोरा है.
टाइम्स नाउ नवभारत के मुताबिक आसिफ शेख भाबीजी घर पर हैं के लिए एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. आसिफ जिस सीन की शूटिंग कर रहे थे, उसमें कुछ फाइट सीक्वेंस शामिल थे. शूटिंग के दौरान वह अचानक बीमार पड़ गए और सेट पर ही गिर पड़े. एक्टर को तुरंत सेट पर मौजूद मेडिकल प्रोफेशनल्स ने देखा. इसके बाद उन्हें देहरादून के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि आसिफ को अब आगे की डॉक्टरी देखभाल के लिए मुंबई ले जाया गया है. आसिफ शेख के परिवार और टीम ने अभी तक एक्टर की सेहत के बारे में कोई ऑफीशियल बयान जारी नहीं किया है. हिट सिटकॉम के मेकर्स ने भी अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.
प्रोफेशनल फ्रंट पर आसिफ शेख कई टेलीविजन शो जैसे हम लोग, यस बॉस, गुल सनोबर, डोंट वरी चाचू का हिस्सा रहे हैं. शो करने के अलावा उन्होंने करण अर्जुन, एक फूल तीन कांटे और हसीना मान जाएगी जैसी कई फिल्में भी की हैं.
भाबीजी घर पर हैं की बात करें तो हिट सिटकॉम 2 मार्च, 2015 को प्रीमियर हुआ था और तब से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो ने अपने मजेदार कंटेंट और हिट पंचलाइन के लिए सालों में तुरंत ही एक फैनबेस बना लिया. आसिफ शेख के अलावा, शो में रोहिताश्व गौर, शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव लीड रोल में हैं. भाभी जी घर पर हैं सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे से 11 बजे तक &TV पर टेलीकास्ट होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं