विज्ञापन

सेट पर अचानक बेहोश होने के बाद भाबीजी घर पर हैं एक्टर का पहला बयान, बताया- शूटिंग के बीच मेरा पैर सुन्न होने लगा और...

आसिफ शेख 1988 से टेलीविजन और फिल्मों में काम कर रहे हैं. वह समंदर, बाजार, मेहंदी तेरे नाम की, राज, हंसी वो फसी, डिटेक्टिव करण, मिली जैसे शो का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने करण अर्जुन, पांडव, मृत्युदाता, बनारसी बाबू, विक्रम, औजार जैसी फिल्मों में काम किया है.

सेट पर अचानक बेहोश होने के बाद भाबीजी घर पर हैं एक्टर का पहला बयान, बताया- शूटिंग के बीच मेरा पैर सुन्न होने लगा और...
आसिफ शेख की हेल्थ अपडेट
नई दिल्ली:

टेलीविजन एक्टर आसिफ शेख, उर्फ ​​भाबीजी घर पर हैं के विभूति नारायण मिश्रा की सेहत को लेकर एक अपडेट ने फैन्स को परेशान कर दिया था. बताया जा रहा था कि देहरादून में शूटिंग के दौरान सेट पर गिर जाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. आसिफ शो के लिए एक इंटेंस एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे. इसी बीच वह अचानक सेट पर बेहोश हो गए. खबर आने के कुछ घंटों बाद आसिफ शेख ने सेहत से जुड़ी अपडेट शेयर की. आसिफ ने कहा, "मैं देहरादून में भाबीजी घर पर हैं की शूटिंग कर रहा था और वहां मुझे अपने पैर सुन्न महसूस होने लगा और फिर साइटिका के दर्द ने हालात को और खराब कर दिया."

एक्टर ने कहा, "मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया और अब मुझे पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है. मैं 18 तारीख को यहां आया और तब से मैं आराम कर रहा हूं और मेरा इलाज चल रहा है. मुझे लगता है कि एक और हफ्ते मैं आराम करूंगा और उम्मीद है कि मैं जल्द ही कैमरे के सामने आऊंगा."

देहरादून में शुरुआती जांच के बाद आसिफ को आगे के इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया. प्रोडक्शन टीम के एक करीबी सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "थकान के कारण वह सेट पर बेहोश हो गए थे और अब उनकी हालत ठीक है. उन्हें तुरंत सही इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया."

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक सोर्स ने जूम को यह भी बताया, "शूटिंग में बहुत ज्यादा लड़ाई के सीन शामिल थे जिससे आसिफ की सेहत पर बुरा असर पड़ा. बेहोश होने के बाद, उन्हें तुरंत इलाज सुविधा दी गई और बाद में आगे के इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया."

आसिफ शेख 1988 से टेलीविजन और फिल्मों में काम कर रहे हैं. वह समंदर, बाजार, मेहंदी तेरे नाम की, राज, हंसी वो फसी, डिटेक्टिव करण, मिली जैसे शो का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने करण अर्जुन, पांडव, मृत्युदाता, बनारसी बाबू, विक्रम, औजार जैसी फिल्मों में काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: