 
                                            इंडियन म्यूजिक का क्रेज ही कुछ ऐसा है कि देश ही नहीं विदेशों में भी ये छाया रहता है. देसी गानों और देसी डांस का कोई तोड़ नहीं. ऐसे ही एक देसी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें हरे रंग का सूट पहने एक महिला हरियाणवी गाने पर जमकर झूमती और नाचती दिख रही हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 50 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. हरियाणवी गाने जब भी बजते हैं समां बांध देते हैं और आपको झूमने पर मजबूर कर देते हैं. अगर आप डांस करना नहीं भी जानते तो भी थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं.
हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस
हरियाणवी गाने पर झूम-झूम कर डांस करती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. हरे रंग के कढ़ाई वाले कुर्ते में सिर पर गुलाबी ओढ़नी डालें ये महिला हरियाणवी गाने पर कमाल का देसी डांस करती हैं. उनका स्टाइल और डांस स्टेप्स दोनों ही जबरदस्त नजर आते हैं.
जबरदस्त डांस से लूट ली महफिल
इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि भाभी जी इतना जबरदस्त डांस कर रही हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है आस-पास सभी इससे अनजान बैठे हैं. कभी उचकती तो कभी उछलती हुई शानदार डांस करती भाभी जी सच में काबिले तारीफ हैं. हमारे देश के देसी डांस फॉर्म्स कितने मशहूर हैं इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि हाल एक अमेरिकन महिला का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वह पंजाबी गाने पर भंगड़ा कर रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
