विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2022

Fathers day 2022: पिता को डेडिकेट करें ये खूबसूरत सॉन्ग और कह दें उन्हें कितना प्यार करते हैं आप

अगर दिल की बात कहना बहुत मुश्किल हो रहा हो तो इस फादर्स डे उन्हें कुछ खास गाने डेडिकेट करें. जो बात आप नहीं कह सकें हो सकता है वो ये फिल्मी गाने समझा दें.

Fathers day 2022: पिता को डेडिकेट करें ये खूबसूरत सॉन्ग और कह दें उन्हें कितना प्यार करते हैं आप
नई दिल्ली:

ओह आई लव यू डैडी! फिल्मी गीतों की तरह काश, पिता को अपने दिल की बात कह पाना इतना ही आसान होता. आपकी तरक्की में, खुशी में जितना हिस्सा मां की दुआओं का है उतना ही हिस्सा पिता की जिम्मेदारियों का भी है. शायद कभी मौका न मिला हो पिता के साथ बैठकर गुफ्तगूं करने का या, सुबह उठ कर गले लग कर ये कहने का कि आप पिता की मेहनत के लिए उनके कितने शुक्रगुजार हैं. हो सकता है पिता की सख्ती देखकर कुछ कहते कहते रुक भी गए हों. अगर दिल की बात कहना बहुत मुश्किल हो रहा हो तो इस फादर्स डे उन्हें कुछ खास गाने डेडिकेट करें. जो बात आप नहीं कह सकें हो सकता है वो ये फिल्मी गाने समझा दें.

पापा मेरे पापा (मैं ऐसा ही हूं)

पापा में लाख कमियां सही लेकिन बच्चों के लिए उनसे प्यार कोई नहीं हो सकता. ये गाना भी  कुछ ऐसा ही है जिसमें अजय देवगन पापा की भूमिका है. चंदा, तारे सब उतर कर जब बेटी से सवाल करते हैं कि सबसे प्यारा कौन है तो जवाब मिलता है सिर्फ एक कि पापा मेरे पापा.

पापा कहते हैं (कयामत से कयामत तक)

मां की तारीफें और झिड़कियां तो अक्सर मिलती हैं, लेकिन पापा का रिएक्शन कम ही पता चलता है. ऐसे में अगर पापा कभी तारीफ में कुछ कह दें तो वो मोटिवेशन से कम नहीं होता. कयामत से कयामत तक में आमिर खान की खुशी भी इस गाने में पापा की उसी प्राउड फीलिंग को दर्शाती है.

पापा की परी हूं मैं (मैं प्रेम की दीवानी हूं)

दीवानगी किसी की भी छा जाए लेकिन बेटी के लिए पापा से प्यारा कोई नहीं हो सकता. इस गाने में करीना कपूर भी यही बता रही हैं कि वो हमेशा अपने पापा की परी ही रहेंगी.

तू मेरा दिल (अकेले हम अकेले तुम)

पिता की जान तो अपने बच्चों में ही बसती है. आमिर खान भी इस गाने में अपने बेटे को यही समझा रहे हैं कि वो उनका दिल और जान है. बदले में मिलता है दिल जीत लेने वाला जवाब कि आई लव यू डैडी.

सेहत के लिए हानिकारक बापू (दबंग)

पापा सख्त हुए भी तो बच्चों के भले के लिए ही. हो सकता है उनकी सख्ती देखकर उस वक्त लगे कि बापू तो सेहत के लिए हानिकारक है. लेकिन बाद में सख्ती के मायने जरूर समझ में आते हैं. जैसे फिल्म दंगल में बापू आमिर खान की सख्ती बेटियों को रास नहीं आती. पर जब बात समझ आती है तब पिता की सख्ती भी रास आने लगती है.

मेरा नाम करेगा रोशन जग में.... (एक फूल दो माली)

मां का दुलार कभी नहीं भूल पाता लेकिन पापा की बातें भी याद रह जाती हैं. जब पापा बचपन में गोद में उठा कर कहते हैं, 'मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राज दुलारा'. मन्ना डे की आवाज में ये गाना दिल को छू जाता है.

 पापा जल्दी आ जाना (तकदीर)

बेटियां हमेशा पिता से अधिक करीब होती हैं, हर बेटी पिता की परी होती है. इसलिए तो जब भी पापा बाहर जाते हैं, बेटी कहती है, 'पापा जल्दी आ जाना, अच्छी सी गुड़िया लाना..' जैसा कि इस गाने में भी सुनाई देता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com