विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

सुरों की मलिका बेगम अख्तर के 103वें जन्मदिन पर Google ने डूडल बना कर दी श्रद्धांजलि

बेगम अख्‍तर का आज 103 वां जन्‍मदिन है, जिसे गूगल, डूडल बना कर सेलीब्रेट कर रहा है. 7 अक्टूबर 1914 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जन्‍मी बेगम अख्‍तर सुरों की मलिका और 'मल्लिका-ए-गजल' जैसे नामों से जानी जाती हैं.

सुरों की मलिका बेगम अख्तर के 103वें जन्मदिन पर Google ने डूडल बना कर दी श्रद्धांजलि
बेगम अख्‍तर को पद्मश्री सम्‍मान दिया जा चुका है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज हैं बेगम अख्‍तर का 103वां जन्‍मदिन
संगीत नाटक अकादमी और पद्मश्री से हो चुकी हैं सम्‍मानित
गूगल ने बेगम अख्‍तर के जन्‍मदिन पर डूडल बना कर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्‍ली: 'मल्लिका-ए-गजल' कहलाने वाली बेगम अख्तर का आज 103वां जन्‍मदिन है. ऐसे में जहां कई गजल प्रेमी उन्‍हें इस मौके पर याद कर रहे हैं तो वहीं गूगल ने भी उनके जन्‍मदिन पर उन्‍हें डूडल बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. बेगम अख्तर का जन्म 7 अक्टूबर 1914 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में हुआ था. डूडल में गायिका हाथ में सितार पकड़े नजर आ रही हैं. जब भी लखनऊ में संगीत घराने की बात की जाए तो सुरों की मलिका बेगम अख्तर का नाम लिए बिना यह जिक्र अधूरा है. दादरा, ठुमरी और गजल में महारत हासिल करने वाली बेगम अख्तर ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ के अलावा ‘पद्म श्री’ से भी सम्मानित थीं. उन्हें मरणोपरांत ‘पद्म भूषण’ भी दिया गया था.
 
उन्‍होंने 'नसीब का चक्कर', 'द म्यूजिक रूम', 'रोटी', 'दाना-पानी', 'एहसान' जैसी कई फिल्मों के गीतों को उन्होंने अपनी आवाज दी. बेगम कई नाटकों और फिल्मों में अभिनय भी किया. वर्ष 1945 में उन्होंने इश्तिआक अहमद अब्बासी से शादी की थी, जो पेशे से वकील थे. मशहूर गजल 'ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया...' के अलावा बेगम अख्तर ने संगीत प्रेमियों को गजलों की कीमती विरासत सौंपी है. बेगम ने कई जगह रहकर अपनी आवाज का जादू बिखेरा लेकिन उनका दिल हमेशा लखनऊ के लिए धड़कता रहता था. छोटी सी उम्र में बेगम अख्तर के सामने अभिनय के दरवाजे भी खुल गए, जिसके बाद उन्होंने साल 1920 में कोलकाता के एक थियेटर से एक्टिंग करियर की शुरुआत की
 
कहा जाता है कि बेगम अख्तर गजल शैली की प्रथम अन्वेषक थीं, जिनकी कला सीखकर अन्य कलाकारों का जन्म हुआ, जिनमें जिगर मुरादाबादी, कैफी आजमी और शकील बदायुंनी जैसे नाम शामिल हैं. बेगम अख्तर ने हिंदी फिल्मों में भी अपनी गजल से सबका दिल जीता है. गायिका का निधन 60 वर्ष की उम्र में 30 अक्तूबर 1974 को हुआ था.

(इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: फिल्‍म रिव्‍यू : बाप और बेटे का खूबसूरत रिश्‍ता दिखाती है फिल्‍म 'शेफ'



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com