संगीतकार और एक्टर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार'' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो 2014 की फिल्म ‘‘द एक्सपोज'' में उनके द्वारा निभाए किरदार पर आधारित है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसने सलमान खान की सिकंदर के टीजर और अक्षय कुमार के स्काई फोर्स के ट्रेलर को व्यूज के मामले में पीछे छोड़ दिया था. वहीं अब फिल्म के गाने दिल के ताज महल में और हुकस्टेप हुक्का बार के बाद सनी लियोन के साथ हिमेश रेशमिया का नया गाना बाजार ए इश्क आ गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार का नया गाना बाजार ए इश्क को 19 घंटे पहले रिलीज किया गया है. वहीं हर मिनट के साथ बढ़ते व्यूज के साथ 25 मिलियन व्यूज गाने को मिल चुके हैं. जबकि 23 घंटे पहले आए गाने हुकस्टेप हुक्का बार को 30 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं 11 दिन पहले आए गाने दिल के ताज महल में को 76 मिलियन व्यूज मिले हैं.
आपको बता दें कि सलमान खान की सिकंदर के टीजर को 12 दिनों में 59 मिलियन व्यूज मिले हैं. जबकि अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के टीजर को 12 दिन में केवल 34 मिलियन व्यूज ही मिले हैं.
‘‘बैडएस रवि कुमार'' की बात करें तो हिमेश रेशमिया एक बार फिर रवि कुमार का किरदार निभाते नजर आएंगे. हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है. श्रेय रेशमिया और कुशाल बक्शी ने फिल्म की पटकथा लिखी है. संगीतकार रेशमिया ने ही फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार'' की कहानी लिखी है और इसका संगीत भी तैयार किया है. फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, प्रभुदेवा, सनी लियोन, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा भी नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं