विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2022

पीएम मोदी के इस अभियान पर बनी फिल्म, जानें 'बाल नरेन' की कहानी और रिलीज डेट के बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित फिल्म बाल नरेन 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्देशक पवन नागपाल ने किया है, जबकि दीपक मुकुट फिल्म के निर्मित हैं.

पीएम मोदी के इस अभियान पर बनी फिल्म, जानें 'बाल नरेन' की कहानी और रिलीज डेट के बारे में
पीएम मोदी के इस अभियान पर बनी फिल्म
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित फिल्म बाल नरेन 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्देशक पवन नागपाल ने किया है, जबकि दीपक मुकुट फिल्म के निर्मित हैं. फिल्म बाल नरेन में यज्ञ भसीन, बिदिता बाग, रजनीश दुग्गल, गोविंद नामदेव और विंदू दारा सिंह सहित कई कलाकार शामिल हैं. अब फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है. निर्माता दीपक मुकुट ने धाकड़, मुल्क और कई अन्य प्रशंसित फिल्मों का निर्माण किया है. ऐसे में अब उन्होंने बताया है कि उन्हें बाल नरेन का समर्थन करने के लिए क्या प्रेरित किया. 

वह कहते हैं, 'बाल नरेन सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक विचार प्रक्रिया है जो समाज को झकझोर कर रख देती है. हम ऐसी फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं जिसमें मजबूत सामाजिक संदेश हो और जो आज हमारे देश में बहुत जरूरी बदलाव लाने की क्षमता रखती हो. हमारे पास हमारे पीएम की तरफ से दिया गया एक शानदार स्वच्छ भारत मंत्र है, और हमें इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है. हमें इस फिल्म के लिए इंडस्ट्री से भी सभी लोगों के समर्थन की जरूरत है.'

इस बारे में बात करते हुए कि क्या फिल्म को सरकार से कोई समर्थन मिला है, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर सरकार पैड और शौचालय जैसे विषय का समर्थन करती है जो अभी भी समाज के एक विशेष वर्ग को संबोधित कर रहे हैं, हमारी फिल्म हर वर्ग के लिए है चाहे वह जवान हो, बूढ़ा हो, अमीर हो या गरीब. हर जगह सफाई की जरूरत है और लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इससे पहले, हमने मुल्क, शादी में जरूर आना, फॉरेंसिक जैसी फिल्में बनाई हैं जो सामाजिक रूप से संचालित और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित हैं.'


निर्देशक पवन नागपाल ने साझा किया कि दर्शकों को इस फिल्म से क्या उम्मीद करनी चाहिए. वे कहते हैं, 'फिल्म एक बहुत ही अच्छे सामाजिक संदेश के इर्द-गिर्द घूमती है और इसकी एक सुंदर कहानी है. यह कुछ मधुर गीत, खूबसूरत लोकेशन और एक अच्छे संदेश के साथ पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है.' उन्होंने प्रेरणा कहां से ली, इस बारे में वे कहते हैं, 'मैंने एक 13 साल के लड़के के बारे में एक अफवाह सुनी, जिसने अपने प्रयासों और दृढ़ संकल्प के कारण अपने गांव को कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं होने दिया. इसलिए मैंने एक काल्पनिक कहानी बनाई और इसे मर्ज कर दिया स्वच्छ भारत अभियान के साथ. इसलिए यह एक वास्तविक जीवन के हीरो से प्रेरित है.'

Airport Spotting: सुनील शेट्टी, शेफाली जरीवाला समेत कई सितारे एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मास्टर बिट्टू का 40 साल बाद बदला रंग-रूप और हुलिया, अमिताभ बच्चन की परछाई बन मिली पहचान, अब देख लेंगे तो कहेंगे- ये कौन है?
पीएम मोदी के इस अभियान पर बनी फिल्म, जानें 'बाल नरेन' की कहानी और रिलीज डेट के बारे में
90s की इस एक्ट्रेस के नेटवर्थ का नहीं कोई मुकाबला, अब फिल्मों से दूर रहकर बनीं भारत की सबसे अमीर हीरोइन
Next Article
90s की इस एक्ट्रेस के नेटवर्थ का नहीं कोई मुकाबला, अब फिल्मों से दूर रहकर बनीं भारत की सबसे अमीर हीरोइन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com