विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2023

इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है सेल्वा की फिल्म 'बकासुरन', यहां जानिए डेट्स

'बकासुरन' ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है, जिससे सेल्वा को काफी उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं कि आप इस फिल्म को कौन से ओटीटी प्लेटफार्म पर कब देख पाएंगे.

इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है सेल्वा की फिल्म 'बकासुरन', यहां जानिए डेट्स
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'बकासुरन'
नई दिल्ली:

सेल्वाराघवन की फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज को तैयार है. फिल्म बीस्ट से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सेल्वा की तमिल भाषा क्राइम थ्रिलर फिल्म 'बकासुरन' इसी साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. वहीं अब ये फिल्म के ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है, जिससे सेल्वा को काफी उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं कि आप इस फिल्म को कौन से ओटीटी प्लेटफार्म पर कब देख पाएंगे. सेल्वाराघवन के साथ ही नटराजन सुब्रमण्यम भी इस फिल्म में लीड रोल में हैं. फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज हुई थी. अब इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए दर्शक इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 24 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

बता दें कि 'बकासुरन' फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें लेकर विवाद हुआ था और क्रिटिक्स ने भी इसकी आलोचना की थी. आरोप लगे कि फिल्म में जबरदस्त हिंसा दिखाई गई है. इस वजह से कई जगहों पर फिल्म के शो कैंसिल भी किए गए. हालांकि बकासुरन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. बकासुरन मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10वें दिन 0.40 करोड़ के करीब रहा. कुल कमाई की बात करें तो करीब 4.26 करोड़ की कुल कमाई का अनुमान है. सेल्वाराघवन ने एक डायरेक्टर और स्क्रीन-राइटर के तौर पर काफी काम किया है. एक्टर के तौर पर  सेल्वा ने 'बीस्ट' फिल्म में तलपती विजय के साथ स्क्रीन शेयर की और अपनी सधे हुए अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस करने में सफल रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: