विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2018

Viral Video: बाहुबली और Bigg Boss फेम ये एक्ट्रेस कर रही हैं पोल डांस की प्रैक्टिस, बड़े धमाल की है तैयारी

नोरा फतेही ‘बाहुबलीः द बिगनिंग’ में आइटम सॉन्ग कर चुकीं और बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. अक्सर वे अपने वीडियो से धमाल करती हैं.

Viral Video: बाहुबली और Bigg Boss फेम ये एक्ट्रेस कर रही हैं पोल डांस की प्रैक्टिस, बड़े धमाल की है तैयारी
बाहुबली और बिग बॉस में नजर आ चुकीं नोरा फतेही
नई दिल्ली: नोरा फतेही ‘बाहुबलीः द बिगनिंग’ में आइटम सॉन्ग और बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं. अक्सर वे सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डालकर सुर्खियां लौटती हैं और उनके ये वीडियो वायरल भी हो जाते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बैले डांस किया था और वीडियो वायरल हो गया था. अब नोरा फतेही ने पोल डांस किया है और इस वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में वे कमाल के मूव्ज दिखा रही हैं, और कमाल की लग रही हैं. खबर आ रही है कि वे पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ सकती है. तो ये तैयारियां कुछ बड़ा धमाल करने की है.

पापा की बर्थडे पार्टी में इतना महंगा बैग लेकर पहुंचीं करिश्मा कपूर, कीमत जानकर मुंह से निकलेगा OMG!
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on



नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ लिखा हैः "आज की क्लास से, आज दूसरी क्लास है और आरिफा ने मुझे काफी कुछ सिखा दिया है. मैं पोल पर चढ़ना सीख चुकी हूं और अभी काफी कुछ सीखना बाकी है. और इंतजार नहीं होता."

BAFTA 2018: बेस्ट डायरेक्टर सहित 'द शेप ऑफ वाटर' ने जीते 3 अवॉर्ड्स

नोरा फतेही हार्डी संधू के पंजाबी सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं जिसे लगभग 10 करोड़ व्यू मिल चुके हैं. हार्डी के नए गाने 'नाह' में वे उनकी महबूबा के रोल में दिखी थीं. नोरा फतेही इंडो-कैनेडियन हैं. 25 वर्षीया नोरा ने बॉलीवुड फिल्म 'रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वे 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' में भी नजर आईं लेकिन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लिक नहीं कर सकीं. फिल्मों में बड़े रोल से ज्यादा सुर्खियां उन्होंने आइटम सॉन्ग के जरिये बटोरीं.

Black Panther Box Office Collection: दुनियाभर में तहलका मचा रही यह सुपरहीरो फिल्म, जानें कमाई

तेलुगु फिल्म 'टेंपर', 'बाहुबली' और 'किक-2' में उनके सॉन्ग ने उन्हें पॉपुलर बनाने का काम किया. वे मलयालम फिल्म 'डबल बैरल' में भी नजर आ चुकी हैं. फतेही इंग्लिश, हिंदी, फ्रेंच और अरेबिक भाषाएं बोल लेती हैं. वे एक ट्रेंड डांसर हैं. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: