बाहुबली में अवंतिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में उन्हें मालदीव में चिल करते हुए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में वह ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं, और शानदार नजारों के बीच फुरसत के लम्हे गुजार रही हैं. वैसे हाल ही में करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी मालदीव से वैकेशन मनाकर लौटी हैं. तमन्ना की तस्वीरों को फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है.
तमन्ना भाटिया ने मालदीव से इन फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'भटकते रहे लेकिन कभी हारे नहीं.' इस तरह उन्होंने इस फोटो के साथ फैन्स को मैसेज भी दिया है. लेकिन फैन्स उनके अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं