'बागी 2' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा.
नई दिल्ली:
फुलऑन एक्शन से भरपूर टाइगर श्रॉफ की फिल्म Baaghi 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे दिग्गज स्टार्स की फिल्म 'पद्मावत' को पछाड़, 'बागी 2' को साल 2018 की सबसे बड़े ओपनिंग मिली. हालांकि, पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 17-18% की गिरावट देखने को मिली. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार (31 मार्च) को 20.40 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर डाली है. आमतौर पर सलमान, शाहरुख और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में एक दिन में इतनी कमाई करती हैं, लेकिन टाइगर और दिशा जैसे यंग स्टार्स के लिए यह आकड़ा छूना वाकई काबिके-तारीफ है.
'बाहुबली' से भी आगे निकले टाइगर श्रॉफ, कमाई में सलमान खान को भी दिया पछाड़
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. दो दिन में फिल्म ने 45.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर डाली है. उम्मीद है 'बागी 2' को रविवार की छुट्टी का फायदा मिलेगा और यह ज्यादा से ज्यादा दर्शक बटोरने में कामयाब रहेगी.
रिव्यू बागी-2 : एक्शन के साथ प्यार में समर्पण की कहानी, फिल्म में लॉजिक न ढूंढें
VIDEO: 'बागी 2' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'बाहुबली' से भी आगे निकले टाइगर श्रॉफ, कमाई में सलमान खान को भी दिया पछाड़
#Baaghi2 is a LOTTERY... Continues to SURPRISE [the trade] and SHOCK [the pessimists] with SENSATIONAL biz on Sat... Proves all calculations and assumptions wrong... Fri 25.10 cr, Sat 20.40 cr. Total: ₹ 45.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 1, 2018
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. दो दिन में फिल्म ने 45.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर डाली है. उम्मीद है 'बागी 2' को रविवार की छुट्टी का फायदा मिलेगा और यह ज्यादा से ज्यादा दर्शक बटोरने में कामयाब रहेगी.
रिव्यू बागी-2 : एक्शन के साथ प्यार में समर्पण की कहानी, फिल्म में लॉजिक न ढूंढें
'बागी 2' में न सिर्फ टाइगर श्रॉफ का एक्शन बल्कि दिशा पटानी के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. बता दें कि 'बागी-2' सीक्वल है 2016 में आई 'बागी' का. इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ ऐसा प्यार है जहां शादी न करने के बावजूद भी रॉनी मदद करने के लिए जंग छेड़ देता है. फिल्म को देखने के बाद महसूस होता है कि एक्शन और डांस के साथ-साथ टाइगर ने अब अभिनय भी थोड़ा सीख लिया है.
VIDEO: 'बागी 2' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं