विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2025

कपिल शर्मा की फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहोश हुईं आयशा खान, वायरल हुआ वीडियो

बिग बॉस सीजन 17 की कंटेस्टेंट आयशा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की शूटिंग के दौरान आयशा खान बेहोश होकर गिर पड़ी.

कपिल शर्मा की फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहोश हुईं आयशा खान, वायरल हुआ वीडियो
कपिल शर्मा की फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहोश हुईं आयशा खान
नई दिल्ली:

बिग बॉस सीजन 17 की कंटेस्टेंट आयशा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की शूटिंग के दौरान आयशा खान बेहोश होकर गिर पड़ी. यह आयशा की टीम उनकी मदद के लिए पहुंच जाती है. दरअसल कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की शूटिंग चल रही हैं जिसकी कास्ट में आयशा खान भी शामिल हैं, शूटिंग भोपाल के DB मॉल में हो रही थी जिसमें आयशा खान शूटिंग के दौरान बेहोश होकर गिर गईं. 

कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें कपिल शर्मा के साथ सिमरन कौर, साई लोकुर, मंजरी फडनिस, वरुण शर्मा और एली एवराम ने मुख्य भूमिका निभाई. जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. अब कपिल शर्मा इसका सीक्वल किस किसको प्यार करूं 2 लेकर आ रहे हैं, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है. आयशा खान साल 2024 में बिग बॉस सीजन 17 की कंस्टेस्टेन्ट रह चुकी हैं इसके अलावा उन्होंने सरगुन मेहता की सीरीज रफू करले में वी ग्रोवर के साथ भी काम किया हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com