
Viral Dance Video: सोशल मीडिया के जमाने में नौजवानों में एक टैलेंट यह भी देखने को मिल रहा है कि वो किसी बॉलीवुड गाने को हुबहू शूट कर रहे हैं. इसमें कॉस्ट्यूम से लेकर लोकेशन तक सब एक जैसा नजर आता है. सोशल मीडिया पर ऐसी रील की भरमार है, जिसमें कुछ फनी रील भी शामिल हैं. अब इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक कपल ने सलमान खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे के हिट सॉन्ग 'प्यार दिलों का मेला है' को रिक्रिएट किया है. इस गाने में डांस करने वाली इस जोड़ी ने सलमान और करिश्मा की तरह हूबहू कॉस्ट्यूम पहने हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग जमकर लाइक का बटन दबा रहे हैं.
सलमान के गाने पर नाचे गौहर खान के देवर ( Awez Darbar Dance Video)
दरअसल, यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस गौहर खान के देवर आवेज दरबार का है, जिसमें वह अपनी एक दोस्त के साथ सॉन्ग प्यार दिलों का मेला है पर हूबहू डांस कर रहे हैं. आवेज दरबार सोशल मीडिया पर्सनैलिटी होने के साथ-साथ एक शानदार कोरियोग्राफर भी हैं. गौहर खान भी अपने देवर के साथ कई रील पर थिरक चुकी हैं. आवेज दरबार कई फिल्मी हस्तियों के साथ अपने डांस की रील बना चुके हैं और वह पॉपुलर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं, जो सलमान खान और ऐश्वर्या राय स्टारर सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम को म्यूजिक दे चुके हैं. जानकर हैरानी होगी कि आवेज दरबार को इंस्टाग्राम पर 31.4 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. इस वीडियो की बात करें तो उनके फैंस इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
गौहर खान ने किया रिएक्ट ( Gauahar Khan reacts to Video)
इस वीडियो पर अब तक 2 लाख 24 हजार 381 लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर आवेज की भाभी गौहर खान ने कमेंट कर लिखा है, 'हाहाहा वी कूल'. एक यूजर लिखता है, 'बहुत शानदार'. दूसरा यूजर लिखता है, 'भाई तुम्हारा डांस जबरदस्त है'. वहीं, कई लोगों ने लड़की की खूबसूरती पर सवाल उठाते हुए और उसे ट्रोल भी किया है. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने आवेज को मोटा भी बताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं