विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2020

अथिया शेट्टी ने Photo शेयर कर कहा- 'फूल काफी खुशी देते हैं', तभी केएल राहुल ने भेज दिया 'गुलाब'

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की पोस्ट पर केएल राहुल (KL Rahul) द्वारा किया गया कॉमेंट खूब वायरल हो रहा है.

अथिया शेट्टी ने Photo शेयर कर कहा- 'फूल काफी खुशी देते हैं', तभी केएल राहुल ने भेज दिया 'गुलाब'
अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) दोनों ही सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहते हैं. चर्चा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन्हीं खबरों के बीच अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने एक पोस्ट किया है, जिस पर केएल राहुल (KL Rahul) ने कॉमेंट किया है. अथिया शेट्टी ने अपने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका चेहरा फूलों से ढका हुआ है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा: "फूल उन्हें काफी खुशी देते हैं." अथिया शेट्टी की इस पोस्ट पर केएल राहुल ने गुलाब के फूल की इमोजी बनाई.

क्रिसमस पर एक ही रंग में रंगीं शिल्पा शेट्टी और उनकी मम्मी, Photo में दिखा मां-बेटी का Cute अंदाज

अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की इस पोस्ट पर केएल राहुल (KL Rahul) द्वारा किया गया कॉमेंट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. फैन्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे भी दोनों सितारे एक-दूसरे की पोस्ट्स को लाइक और कमेंट करते हैं. बीते दिनों अथिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो कोलाज पोस्ट किया था, जिसमें वो सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई थीं, जिस पर केएल राहुल ने ऐसा कमेंट किया था कि सारे फैन्स कंफ्यूज हो गए थे. 

Aishwarya Rai ने पैरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की खास Photo, लिखा- 'हैप्पी एनिवर्सरी मॉम-डैडी...'

2cl1rs88

बता दें कि अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को कई इवेंट्स में साथ देखा जा चुका है. राहुल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. वहीं, आथिया भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. आथिया को आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' (Motichoor Chaknachoor) में देखा गया था. अथिया शेट्टी ने फिल्म हीरो के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सूरज पंचोली मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com