
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की शादी जनवरी 2023 में हुई थी. वहीं 24 मार्च 2025 को उनके पहले बच्चे का जन्म हुआ. दोनों की जिंदगी में बेबी गर्ल ने कदम रखा. इसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी, जिसके बाद नाना सुनील शेट्टी के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स और लोगों बधाई देते हुए नजर आए. इसी बीच अथिया शेट्टी ने एक और फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर ध्यान खींच लिया है, जो घर में उनकी बेबी गर्ल के वेलकम सेरेमनी की है. यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
शेयर की गई फोटो में थालियों को सजाया गया है. जबकि एक में फूलों की पंखुड़ियां और दूसरी में गुलाब के फूल रखे गए हैं. वहीं सिंदूर और चावल के दाने भी दिख रहे हैं. फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ओम. इस फोटो को एक्ट्रेस की मां माना शेट्टी ने भी रिपोस्ट किया और नजर ना लगने वाली और हार्ट इमोजी को जोड़ा.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जनवरी 2019 में केएल राहुल और अथिया शेट्टी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. वहीं दोनों की दोस्ती हुई और वह कुछ साल तक डेट करने के बाद 2023 में शादी के बंधन में बंधे. कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में हुई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने साल 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म हीरो से डेब्यू किया था. जबकि खास बात यह है कि इसी दिन सुनील शेट्टी ने भी फिल्मों में एंट्री की थी, फिल्म बलवान से. हालांकि कुछ फिल्में करने के बाद आज अथिया शेट्टी फिल्मी दुनिया से दूर हो गई है. वहीं उनके दोस्त और स्टारकिड अभी भी फिल्मी दुनिया में हैं. श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ उनके स्कूल सीनियर्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं