एक्टर्स...सिंगर्स खासतौर से बड़ी पर्सनैलिटीज को शादी में बुलाने का क्रेज नया नहीं है. सालों पहले आशा भोसले और लता मंगेशकर के जमाने में भी लोग उन्हें शादी में इन्वाइट कर लाइव परफॉर्मेंस करवाना पसंद करते थे...लेकिन उस दौर में ये चीज इतनी पॉपुलर नहीं थी खुद स्टार्स भी ऐसा करना पसंद नहीं करते थे. अब आशा और लता जी की बात करें तो उन्हें ये सब बिल्कुल पसंद नहीं था. इसके लिए उन्हें चाहे मोटे पैसे भी ऑफर किए जाते लेकिन वो राजी नहीं होती थीं. आप सोच रहे होंगे कि ये बात हमें कैसे पता चली ? दरअसल आशा जी ने ये बात खुद एक कार्यक्रम में कही थी. इसी कार्यक्रम का वीडियो अब यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.
इस वीडियो में आप देखेंगे कि आशा जी कहती हैं, हमको शादी में बुलाया था किसी ने लंदन में. उनका कहना था कि आशा भोसले और लता मंगेशकर अगर हमें मिल जाएं तो हम लोग एक एक मिलियन डॉलर या पाउंड देंगे. ये प्रपोजल लेकर हमारे पास आने वाले ने कहा - आशा तू शादी में गाएगी? मैंने कहा नहीं. ऐसा कीजिए 10 करोड़ भी आप हमें डॉलर देंगे तो भी हम नहीं गाएंगे क्योंकि हम शादी में नहीं गाते. ये सुनकर उनका मुंह छोटा सा रह गया.
आशा भोसले की ये बात लोगों को बहुत पसंद आई. एक यूजर ने लिखा, यही तो हमारे भारत की संस्कृति है. इसलिए हम लोगों को आप पर गर्व है. भारत माता की जय. एक ने लिखा, बहुत ही सुलझी हुई महिला थीं लता जी. एक फैन ने लिख, यही है भारतीय संस्कृति, वैभव, ऐश्वर्य की गाथा. पैसे से संस्कार नहीं बिकते. एक यूजर ने लिखा, लता जी हमारी मां हैं. मा सरस्वति की पुत्री, हम उनसे बहुत प्यार करते हैं.
आप वीडियो यहां देख सकते हैं - हम शादी में नहीं गाते
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं