Article 370 Box Office collection Day 4: आर्टिकल 370 में यामी गौतम लीड रोल में हैं और फिल्म को काफी तारीफें भी मिल रही हैं. हालांकि फिल्म अब शायद धीरे धीरे ढलान की ओर है. Sacnilk.com के मुताबिक आर्टिकल 370 की रिलीज के चौथे दिन इसके कलेक्शन में भारी कमी देखी गई. अगर ऑक्यूपेंसी के हिसाब से देखें तो इसमें 66.15 % गिरावट देखने को मिली. आंकड़ों यानी नंबर्स के हिसाब से इस फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 3.25 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. साफ दिख रहा है कि फिल्म मंडे टेस्ट में कोई कमाल नहीं कर पाई. जबकि संडे को करीब 9.6 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर की प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 23 फरवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
इस फिल्म ने 23 फरवरी से अब चार दिन में अब तक 26.15 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. अब अगर कमाई का आंकड़ा इस तरह गिरता रहेगा तो हो सकता है कि फिल्म 50 करोड़ का नंबर भी पार ना कर पाए. बता दें कि यह फिल्म जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर आधारित है. यामी एक सीक्रेट एजेंट के रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर में क्षेत्र में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं को दिखाया गया है जिसमें कट्टरपंथी क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. यामी का किरदार एनआईए में शामिल हो गया है और उसे कश्मीर में एक मिशन को अंजाम देने की खुली छूट दी गई है. सरकार ने किसी भी कीमत पर आर्टिकल 370 को खत्म करने का भी वादा किया है. फिल्म में यामी के अलावा प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर भी अहम रोल में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं