विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2022

अरशद वारसी ने रुस-यूक्रेन संकट पर शेयर किया मीम तो गुस्साए लोग बोले- बॉलीवुड मूवी नहीं चल रही उधर

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने रूस-यूक्रेन संकट पर अपनी फिल्म गोलमाल को लेकर एक मीम शेयर किया है, जिस पर फैन्स अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

अरशद वारसी ने रुस-यूक्रेन संकट पर शेयर किया मीम तो गुस्साए लोग बोले- बॉलीवुड मूवी नहीं चल रही उधर
अरशद वारसी ने शेयर किया मीम, फैन्स हुए गुस्सा
नई दिल्ली:

रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. यह हमला तीन ओर से किया गया है. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया है. इसके बाद से ही दुनिया भर में हलचल पैदा हो गई है. इस युद्ध को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार रिएक्शन भी आ रहे हैं. इस मौके पर रूस-यूक्रेन संकट को समझाने के लिए बॉलीवुड एक्टर ने एक मीम शेयर किया है. यह मीम गोलमाल फिल्म को लेकर बनाया गया है और इसमें हल्के अंदाज में पूरे हालात को पेश किया गया है. लेकिन उनके इस ट्वीट पर मिक्स रिएक्शऩ आ रहे हैं, और कई फैन्स उनके इस मीम को लेकर खफा हैं. 

अरशद वारसी ने अपनी फिल्म गोलमाल पर बनाए गए एक मीम को शेयर किया है और लिखा है, 'आत्म व्याख्यात्मक...गोलमाल अपने समय से बहुत आगे थी...' इस तरह उन्होंने यह मीम शेयर किया है. लेकिन इन नाजुक हालात के बीच कुछ लोगों को यह मीम गले नहीं उतरा. एक फैन ने इसे लेकर लिखा है, 'यूक्रेन के लोग सहानुभूति के पात्र हैं. बॉलीवुड की फिल्म नहीं चल रही उधर.'

अरशद वारसी के इस ट्वीट पर एक फैन ने लिखा है, 'यह सही नहीं है सर. बहुत लोग मरेंगे इस युद्ध में, मजाक से हट के सोचिए.' वहीं एक अन्य फैन ने उनका पक्ष लेते हुए कहा है, 'अरशद भाई ने कोई मजाक नहीं किया है जो कहा वो ठीक-ठाक कहा. सच में जब बुरा टाइम आता है तो सब छोड़ देते हैं.' वहीं एक ने लिखा है, 'भाई वीडियो देख के, पुतिन आप पे हमला न कर दे.'

बहुत समय बाद मुंबई में एक साथ नजर आए अनुष्का और विराट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com