रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. यह हमला तीन ओर से किया गया है. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया है. इसके बाद से ही दुनिया भर में हलचल पैदा हो गई है. इस युद्ध को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार रिएक्शन भी आ रहे हैं. इस मौके पर रूस-यूक्रेन संकट को समझाने के लिए बॉलीवुड एक्टर ने एक मीम शेयर किया है. यह मीम गोलमाल फिल्म को लेकर बनाया गया है और इसमें हल्के अंदाज में पूरे हालात को पेश किया गया है. लेकिन उनके इस ट्वीट पर मिक्स रिएक्शऩ आ रहे हैं, और कई फैन्स उनके इस मीम को लेकर खफा हैं.
Self explanatory… Golmaal was way ahead of its time….pic.twitter.com/2vhvhHPskA
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) February 24, 2022
अरशद वारसी ने अपनी फिल्म गोलमाल पर बनाए गए एक मीम को शेयर किया है और लिखा है, 'आत्म व्याख्यात्मक...गोलमाल अपने समय से बहुत आगे थी...' इस तरह उन्होंने यह मीम शेयर किया है. लेकिन इन नाजुक हालात के बीच कुछ लोगों को यह मीम गले नहीं उतरा. एक फैन ने इसे लेकर लिखा है, 'यूक्रेन के लोग सहानुभूति के पात्र हैं. बॉलीवुड की फिल्म नहीं चल रही उधर.'
अरशद वारसी के इस ट्वीट पर एक फैन ने लिखा है, 'यह सही नहीं है सर. बहुत लोग मरेंगे इस युद्ध में, मजाक से हट के सोचिए.' वहीं एक अन्य फैन ने उनका पक्ष लेते हुए कहा है, 'अरशद भाई ने कोई मजाक नहीं किया है जो कहा वो ठीक-ठाक कहा. सच में जब बुरा टाइम आता है तो सब छोड़ देते हैं.' वहीं एक ने लिखा है, 'भाई वीडियो देख के, पुतिन आप पे हमला न कर दे.'
बहुत समय बाद मुंबई में एक साथ नजर आए अनुष्का और विराट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं