बॉलीवुड फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. मेकर्स इस फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से कर रहे हैं. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं. अब इस फिल्म से जुड़े विलेन का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. जिसे देखकर एक विलेन रिटर्न्स का इंतजार कर रहे दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी। इस फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) विलेन की भूमिका अदा करने वाले हैं. एक विलेन रिटर्न्स से जुड़ा उनका फर्स्ट लुक और पोस्टर रिलीज हो चुका है.
अपने लुक को अर्जुन कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह इसके लिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. अर्जुन कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसमें अभिनेता काफी खतरनाक एक्सप्रेशन देते दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म के पोस्टर में अर्जुन कपूर ने यलो कलर का इमोजी मास्क भी अपने हाथ में पकड़ा हुआ है. जिससे साफ पता चलता है कि वह इस फिल्म में विलेन की भूमिका अदा करने वाले हैं. दरअसल एक विलेन रिटर्न्स साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन का रीमेक है. इस फिल्म में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के पहले पार्ट में रितेश देशमुख विलेन थे जो हर टाइम इमोजी वाली मास्क लगाकर रखते थे.
ऐसा ही नकाब अर्जुन कपूर ने भी अपने हाथ में लिया है. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स से जुड़ा अपना पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'खलनायकों की दुनिया में हीरो नहीं होते! और एक विलेन 8 साल बाद वापस आ गया है, सावधान रहें.' सोशल मीडिया पर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स से जुड़ा अर्जुन कपूर का पोस्टर वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स अगले महीने यानी जुलाई की 29 तारीख को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं