विज्ञापन

57 की उम्र में दोबारा पापा बनने वाले हैं अरबाज खान, लेटेस्ट वीडियो में दिखा शूरा का बेबी बंप!

यह पहली बार नहीं है जब इस जोड़े ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दी है. अप्रैल 2025 में उन्हें मुंबई में एक महिला क्लिनिक से बाहर निकलते हुए देखा गया था, जिसमें अरबाज शूरा का हाथ पकड़े हुए थे और उन्हें कैमरों से बचा रहे थे.

57 की उम्र में दोबारा पापा बनने वाले हैं अरबाज खान, लेटेस्ट वीडियो में दिखा शूरा का बेबी बंप!
पापा बनने वाले हैं अरबाज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड लवर्स एक्साइटेड हैं क्योंकि एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान की पत्नी शूरा खान मां बनने वाली हैं. अभी तक उन्होंने खबर अनाउंस नहीं की है लेकिन हाल में एक आउटिंग के दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आया. शूरा को पैपराजी ने ढीले-ढाले कपड़ों में बाहर निकलते देखा इसी आउटफिट में उनके बेबी बंप की चर्चा हुई. शूरा खान को एक कार से उतरकर एक बिल्डिंग की तरफ जाते हुए देखा गया. शूरा ने एक लाइट आइस ब्लू को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें शॉर्ट्स और एक ढीला-ढाला टॉप था, जो शायद उनके बेबी बंप को छुपाने के लिए था. एक स्टाइलिंग ट्रिक जिसे कई सेलिब्रिटी मर्दस ने पहले भी इस्तेमाल किया है. शूरा की बॉडी लैंग्वेज और आउटफिट के सिलेक्शन ने फैशन स्टेटमेंट से कहीं बढ़कर कुछ और इशारा किया. जैसे ही वह बिल्डिंग की तरफ बढ़ीं उनका बेबी बंप आसानी से दिखाई दे रहा था.

अरबाज और शूरा खान ने प्रेग्नेंसी की चर्चा को हवा दी

इससे कुछ दिन पहले, 25 मई, 2025 को अरबाज और शूरा को एक शांत लंच डेट इंजॉय करते हुए देखा गया था. जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह था अरबाज का जेंटलमैन बिहेवियर क्योंकि उन्होंने शूरा को सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद की, और उसे धीरे-धीरे चलने के लिए कहा. कैजुअल व्हाइट टी और जींस पहने, अरबाज हर तरह से बेहद हैंडसम लग रहे थे. इस बीच शूरा ने एक बार फिर ढीले-ढाले कपड़े पहने हुए लेपर्ड प्रिंट वाला को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था.

यह पहली बार नहीं है जब इस जोड़े ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दी है. अप्रैल 2025 में उन्हें मुंबई में एक महिला क्लिनिक से बाहर निकलते हुए देखा गया था, जिसमें अरबाज शूरा का हाथ पकड़े हुए थे और उन्हें कैमरों से बचा रहे थे. शूरा वीडियो में थोड़ी थकी हुई दिख रही थीं, जबकि अरबाज चिंता में डूबे हुए थे. देखभाल के इन मोमेंट्स ने फैन्स को कनफर्म कर दिया है कि बच्चे की अनाउंसमेंट जल्द हो सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com