देश में जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स लॉकडाउन में अपनी खाना बनाने की स्किल्स दिखा रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने क्वारंटीन में गोलगप्पे और बेसन की बर्फी की फोटो शेयर की. अनुष्का शर्मा ने बताया है कि गोल गप्पे और बेसन की बर्फी उनकी मॉम ने बनाई हैं. बता दें कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ उनके फोटो अकसर वायरल हो जाते हैं.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने गोलगप्पे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'होम मेड गोलगप्पे'. तो वहीं, बेसन की बर्फी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मम्मी के सौजन्य से.' एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में अनुष्का विराट के बाल काटती नजर आईं थीं. इस वीडियो को विराट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा, "इस दौरान घर में." विराट और अनुष्का के इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं