बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा भले ही स्क्रीन से दूर हों, लेकिन वे अपने फैंस के साथ आए दिनों सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. अनुष्का अपने इंटरेस्टिंग पोस्ट से फैंस का ध्यान अपनी ओर छींचने में कामयाब हो ही जाती हैं. वहीं हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें साझा की हैं. इस तस्वीरों में अनुष्का शर्मा बॉलिंग करती नजर आ रही हैं. अनुष्का के इस पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
फैंस के जमकर आए रिएक्शन
अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सनग्लास पहने अनुष्का शर्मा बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं. उनका अंदाज देखने लायक है. अनुष्का जिस तरह से बॉलिंग के लिए तैयार हो रही हैं. ये एक ट्रेंड गेंदबाज में ही देखने को मिलता है. अनुष्का के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा- विराट को आउट करने का प्लान है क्या तो वहीं दूसरे ने लिखा बहुत खूब.
शादार करेंगी कमबैक
बता दें कि अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी की बायोपिक पर काम कर रही हैं. इसी के जरिए अनुष्का एक शानदार कमबैक करने जा रही हैं. अनुष्का ने कुछ दिनों पहले ही 'चकदा एक्सप्रेस' का एक प्रोमो शेयर किया था. इस वीडियो में उनका नया अंदाज फैंस को खूब पसंद आया. बता दें कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं