
आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत बनाम न्यूजीलैंड की भिड़ंत देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच वुमन्स डे 2025 के मौके पर अनुष्का शर्मा के शेयर किए गए लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को फैंस ने क्रिकेट से जोड़ दिया है. दरअसल, कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल वुमन्स डे 2025 सेलिब्रेट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में अनुष्का ने गुलाब का इमोजी लिखा. वहीं पोस्ट करते ही फैंस ने क्रिकेटर विराट कोहली से जोड़ते हुए मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया है.
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया, जिसमें से पहली फोटो में वह गुलाब के बैगक्राउंड के सामने खड़ी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सफेद टी-शर्ट और ब्लू डैनिम पहना हुआ है और कैमरे की तरफ स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं. दूसरा एक वीडियो है, जिसमें वह उड़ने की हरकत की नकल करते हुए खुशी से हंसती हुई दिख रही हैं. आखिरी स्लाइड में उन्हें एक रंगीन बैकग्राउंड के सामने पोज देते हुए, आंखें बंद करके पूरी तरह से शांति से खड़े देखा जा सकता है.
पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने हार्ट इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिया है. एक यूजर ने लिखा, भैया जी को बोलना कि सैंचुरी मारे. दूसरे ने लिखा, अपने पति को बोलो सेंचुरी लगाने के लिए. वहीं अन्य यूजर ने उन्हें फिल्मों में कमबैक करने के लिए कहा है. कुछ इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें कई दिनों बाद पोस्ट करने के लिए शुक्रिया कहा है.
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों में अपने पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया था. वहीं उम्मीद है कि वह भारत और न्यूजीलैंड के मैच में भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया का समर्थन करते हुए नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं