बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में 'पाताल लोक' (Pataal Lok) वेब सीरीज से बतौर निर्माता डिजीटल डेब्यू किया. हालांकि, इस वेब सीरीज में एक सीन को लेकर वो विवादों में फंस गई गई हैं. 'पाताल लोक' के विशेष सीन में गोरखा समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लीगल नोटिस जारी किया गया है. ऑल अरुणाचल प्रदेश गोरखा यूथ एसोसिएशन ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) से 18 मई को यह शिकायत दर्ज कराई थी. बीते दिनों भारतीय गोरखा युवा परिसंघ के युवा शाखा ने इस वेब सीरीज के एक सीन के खिलाफ अभियान छेड़ा था.
Appeal to all the General Public!
— Bharatiya Gorkha Yuva Parisangh (@BhaGoYuP) May 20, 2020
Please sign our petition and share:https://t.co/ErtxCr1r8v#NEStereotyped#StopRacism#Patallol pic.twitter.com/kR9YKwQ1al
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को इसके लिए गिल्ड के मेंबर और प्रणय राय ऐंड असोसिएट्स के चैंबर्स से जुड़े वकील वीरेन श्री गुरुंग ने नोटिस भेजा है. उनका कहना है कि एक वीडियो क्लिप में पूछताछ के दौरान लेडी पुलिस ऑफिसर नेपाली कैरक्टर पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करती है. यदि सिर्फ नेपाली शब्द का इस्तेमाल किया गया होता तो इसमें कोई समस्या नहीं थी, लेकिन इसके बाद का जो शब्द है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, मामले पर अनुष्का शर्मा ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
बता दें कि 'पाताल लोक' (Pataal Lok) इन दिनों खूब चर्चा में है और इस वेब सीरीज की खूब सराहना हो रही है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा था: "दर्शकों और आलोचकों ने 'पाताल लोक' को जो प्यार दिया है, उससे मैं अभिभूत हूं. 'पाताल लोक' की सफलता का कारण इसकी कहानी है. आज के दौर में बेहतरीन कहानी वास्तव में सबसे अहम मानदंड है. कर्णेश और मैंने क्लीन स्लेट फिल्म्ज (प्रोडक्शन हउस) के जरिए दर्शकों को हमेशा कुछ ऐसा देने की कोशिश की है, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा हो."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं