
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति और भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी बाकी सेलिब्रिटी की तरह लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कर रहे हैं और घर पर ही समय बिता रहे हैं. दोनों नियमित अंतराल पर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं. इन दिनों का फिर से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) को उसका रही हैं और फिर भारतीय कप्तान अजीब सा रिएक्शन दे रहे हैं.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो विराट कोहली (Virat Kohli) की तरफ इशारा कर कह रही हैं: "ए कोहली, कोहली चौका मार ना, ए कोहली, कोहली." अनुष्का शर्मा की इन बातों को सुन विराट कोहली (Virat Kohli) अजीब सा रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा: "मुझे लग रहा है कि इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान को मिस कर रहे हैं. क्योंकि मैदान पर लाखों फैन्स का उन्हें बहुत प्यार मिलता है. उन्हें इस एक विशेष प्रकार के प्रशंसक को भी विशेष रूप से याद करना चाहिए. तो मैंने उन्हें एक्सपीरियंस कराया." अनुष्का शर्मा ने इस वीडियो को शेयर कर बताया कि विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान को खूब मिस कर रहे हैं. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं