विज्ञापन

अनुपमा की जिंदगी में आएगा तूफान, उठाएगी ऐसा कदम कि चकराएगा फैंस का दिमाग, बोले- अनुपमा सबके घरों की ठेकेदार है...

Anupamaa New Promo: अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में नया ट्विस्ट आता दिख रहा है. जहां एक बार फिर अनुपमा सच के लिए खड़ी होती हुई नजर आ रही है. 

अनुपमा की जिंदगी में आएगा तूफान, उठाएगी ऐसा कदम कि चकराएगा फैंस का दिमाग, बोले- अनुपमा सबके घरों की ठेकेदार है...
Anupama Promo: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएगा ट्विस्ट
नई दिल्ली:

रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, जिसका असर टीआरपी चार्ट में देखा जा सकता है. लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो इन दिनों कहानी अनुपमा पर टिकी हुई है, जो राघव की बेगुनाही साबित करने की कोशिशों में जुटी हुई है.लेकिन अब उसकी जिंदगी में एक और प्रोब्लम आ खड़ी हुई है, जो है है प्रार्थना. दरअसल, नए प्रोमो में प्रार्थना को अनुपमा से मदद मांगने के लिए शाह हाउस पहुंचते हुए देखा जा सकता है. जबकि कोठारी फैमिली को गौतम अपने झूठ से गुमराह करने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

प्रोमो में अनुपमा को कुछ समय अकेले बिताते हुए देखा जा सकता है, लेकिन प्रार्थना आधी रात को घबराती हुई उसके घर पहुंचती है, जिसे देखकर अनुपमा चौंक जाती है और परिवार को इकट्ठा करती है. अंश प्रार्थना से डरने और रोने के लिए सवाल करता है. दूसरी तरफ, इस बीच, गौतम कोठारी परिवार से झूठ बोलता है, कहता है कि प्रार्थना भाग गई है.

आगे पराग उससे पूछता है कि क्या कोई झगड़ा हुआ था, लेकिन गौतम झूठ कहता है कि वह अपने माता-पिता को खुश करने के लिए एक बच्चा चाहता था, जिसके कारण उसका और प्रार्थना का झगड़ा हुआ. लेकिन इन सबके बीच अनुपमा, प्रार्थना के साथ कोठारी के घर पहुंचती है और गौतम को झूठ बोलने के लिए फटकार लगाती है. अनुपमा के साथ प्रार्थना को देखकर परिवार चौंक जाता है. 

इस प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया, अनुपमा ने प्रार्थना में देखा अपना गुजरा हुआ कल. क्या वह उसका आज बदलने के लिए कदम उठाएगी. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा, अनुपमा सबके घरों की ठेकेदार है. दूसरे यूजर ने लिखा, पहले ये बताओ अनुपमा तो लापता थी. ये मिल कई क्या फिर क्यों. तीसरे यूजर ने लिखा, गुड अनुपमा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com