विज्ञापन

अनुपमा का महा-एपिसोड, वसुंधरा उगलेगी जहर, अनुपमा को बचाएगा राघव, माही-आर्यन के रोमांस जलेगी बा  

अनुपमा में अब महा-एपिसोड दिखेगा में जिसमें शाह और कोठारी परिवार के बीच तगड़ी जंग दिखेगी

अनुपमा का महा-एपिसोड, वसुंधरा उगलेगी जहर, अनुपमा को बचाएगा राघव, माही-आर्यन के रोमांस जलेगी बा  
अनुपमा का महा-एपिसोड में दिखेंगे ये बड़े बदलाव
नई दिल्ली:

टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अब माही ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. अनुपमा में अभी तक देखा गया है कि माही की वजह से अनुपमा के घर में खूब गदर मच रहा है. राही भी आर्यन के सामने माही से लड़ रही है. इधर, माही भी कम नहीं है और वह अनुपमा के कान भर उसे उकसा रही है. राही ने बोल दिया है इस घर में या तो माही रहेगी या फिर वो. दूसरी तरफ पंखुड़ी अमेरिका में है यह बात पराग को पता चल गई है. अब पराग का गुस्सा सातवें आसमान पर है. अब इस फैमिली ड्रामा शो में ये बड़े मोड़ आने वाले हैं.

अनुपमा स्पॉयलर
अब अनुपमा अगले एपिसोड में माही से कहेंगी कि वह शादी के लिए इंतजार करें. अनुपमा बताएगी कि कई कोशिशों के बाद भी अनुज उसे छोड़कर चला गया. अनुपमा की ये बातें माही को चुभेंगी और वह सीधा आर्यन के कान भरने का काम करेगी.

शो में आएगा ट्विस्ट
माही अब आर्यन पर शादी के लिए दवाब डालेगी. माही के कहने पर आर्यन घर में अपनी शादी की बात छेड़ देगा. आर्यन की शादी की बात पर बा और पराग गुस्से से खौल उठेंगी. आर्यन कहेगा कि माही और उसके प्यार के बारे में प्रेम-राही को पहले से पता है.

बा का फूटेगा गुस्सा
इतना पता चलने के बाद बा गुस्से से खौल उठेगी और राही के पीछे पड़ जाएगी. बा भरे परिवार में यह कहती नजर आएगी कि वह शाह परिवार की एक और लड़की को अपने घर की बहू नहीं बनाएंगी. बा के गुस्से से राही बौखला जाएगी और इस दौरान वसुंधरा, अनुपमा को कॉल करेगी.

अनुपमा का होगा पारा हाई
बा फोन पर अनुपमा से कहेगी कि वह माही को अपने घर में एक पल भी बर्दाश्त नहीं करेगी, बा की बातें सुन अनुपमा का पारा हाई होगा और फिर राघव उसे शांत करेगा. इधर, माही सीधा कोठारी हाउस चली जाएगी

माही-आर्यन का रोमांस

माही और आर्यन का रोमांस बा को परेशान करेगा और वह अनुपमा के घर पहुंच जाएगी. इससे पहले वह मारी को फटकार लगाएगी और फिर अनुपमा से कहेगी कि उसके बच्चे भी उसकी तरह बदचलन है. बा आग लगाने के लिए अनुपमा का नाम राघव से जोड़ देगी वसुंधरा भी अनुपमा को सुनाएगी और फिर राघव बा और वसुंधरा दोनों की क्लास लेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com