विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2023

जल्द बनेगी भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी फिल्म, ऐसा होगा अनुपम खेर का लुक, अमरीश पुरी से जुड़ा कनेक्शन !

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उनकी आने वाली फिल्म का नया लुक नजर आ रहा है.

जल्द बनेगी भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी फिल्म, ऐसा होगा अनुपम खेर का लुक, अमरीश पुरी से जुड़ा कनेक्शन !
अनुपम खेर की नई फिल्म का लुक
नई दिल्ली:

अनुपम खेर बहुत ही जल्द एक अलग हटके रोल में नजर आने वाले हैं. अभी कुछ दिन पहले उनका रबिन्द्र नाथ टैगोर वाला लुक वायरल हुआ था और उन्होंने एक नई तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर आपको 80-90 के दशक के डिजाइनर विलेन भी याद आ सकते हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं कि अनुपम सांपों के एक बड़े सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक अस्त्र है. अब तस्वीर से ही क्या अंदाजा लगाया जाए. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मेरी 539वीं फिल्म...यह माइथोलॉजी या हमारे किसी पुराण पर आधारित नहीं बल्कि भारत की सबसे बड़ी मल्टी लैंग्वेज फैंटेसी फिल्म होगी. इस फिल्म से जुड़ी और डिटेस्ट मेकर्स 24 अगस्त को शेयर करेंगे. तब तक आप अपने अंदाजे लगा कर मेरे साथ शेयर कर सकते हैं.

सोशल मीडिया से मिले ऐसे रिएक्शन

अनुपम खेर ने अंदाजे लगाने को कहा तो सोशल मीडिया यूजर्स भी मैदान में उतर आए. एक यूजर ने लिखा, मुझे लगता है कि यह चंद्रकांता होगा और आप शिवदत्त के रोल में होंगे. एक ने लिखा, मोगैंबो खुश हुआ. एक यूजर ने लिखा, नागिन-7 कलर्स टीवी. एक ने लिखा, अमरीश पुरी की याद आ गई. एक यूजर ने लिखा, आप हमेशा अपनी फिल्मों की संख्या बताते रहते हैं...क्या हम इसे आपका अहंकार समझें? इस तरह के एक दो कमेंट को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर लोग फिल्म के नाम का अंदाजा लगाते दिखे और कई लोगों को इसे देख अमरीश पुरी की याद आई. अमरीश पुरी ने भी एक फिल्म के लिए कुछ इसी तरह का लुक लिया था. इसलिए कई यूजर्स ने उन्हें देखकर अमरीश पुरी साहब को याद किया.

9rlg57ao

amrish puri

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com